क्या है ओपन वर्क परमिट?
कनाडा में विदेशी स्टूडेंट के स्पाउज को जॉब करने के लिए सरकार ओपन वर्क परमिट (OWP) देती है, जो उन्हें देश में किसी भी कंपनी में जॉब करने की इजाजत देता है। ये वर्क परमिट तब तक वैलिड रहता है, जब तक OWP होल्डर के पार्टनर का स्टडी परमिट एक्सपायर नहीं हो जाता है। स्पाउज को वर्क परमिट तभी मिलता है, जब उसके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है और वह मेडिकली भी फिट है।
स्पाउज के लिए वर्क परमिट को स्टूडेंट के स्टडी परमिट की अवधि से ज्यादा लंबे समय तक जारी नहीं किया जा सकता है। साथ ही वर्क परमिट एक्सटेंड भी नहीं होगा, अगर स्टूडेंट अपने आखिरी सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। स्पाउज के तौर पर उन लोगों को गिना जाएगा, जिनकी शादी उस स्टूडेंट से हुई है, जो कनाडा पढ़ने आया है। (Freepik)
किन कोर्सेज की पढ़ाई करने पर मिलता है OWP?

- यहां गौर करने वाली बात ये है कि स्पाउज को ओपन वर्क परमिट तभी दिया जाता है, जब विदेशी स्टूडेंट नीचे दिए गए किसी एक कोर्स की पढ़ाई कर रहा हो।
- डॉक्टोरल प्रोग्राम
- 16 महीने या उससे ज्यादा लंबा मास्टर्स प्रोग्राम
- डॉक्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (DDS, DMD)
- बैचलर ऑफ लॉ और ज्यूरिस डॉक्टर (LLB, JD, BCL)
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD)
- डॉक्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री (OD)
- फार्मेसी (PharmD, BS, BSc, BPharm)
- डॉक्टर ऑफ वेटरिनरी मेडिसिन (DVM)
- बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (BScN, BSN)
- बैचलर ऑफ नर्सिंग साइंस (BNSc)
- बैचलर ऑफ नर्सिंग (BN)
- बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd)
- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BEng, BE, BASc) (Freepik)
इन प्रोग्राम का हिस्सा होने पर भी मिलेगा OWP
- सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ विदेशी छात्रों के स्पाउज को OWP तब भी मिल जाता है, जब वे किसी खास प्रोग्राम का हिस्सा हों। नीचे प्रोग्राम्स की डिटेल्स दी गई है।
- फ्रैंकोफोन माइनॉरिटी कम्युनिटी स्टूडेंट पायलट (FMCSP)
- Le projet de reconnaissance des compétences d’infirmières et d’infirmiers recrutés à l’international
- Projet de reconnaissance des compétences d’inhalothérapeutes formés à l’étranger
- Projet de recrutement et reconnaissance des compétences de technologistes médicaux formés à l’étranger
- सुपरवाइज्ड प्रैक्टिस एक्सपीरियंस पार्टनरशिप
- नर्स री-एंट्री (रेड रिवर कॉलेज पॉलिटेक्निक)
- इंटरनेशनली एजुकेटेड मिडवाइव्स ब्रिजिंग प्रोग्राम (यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया)
- कनैडियन फार्मेसी प्रैक्टिस प्रोग्राम (यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया)
- पोस्ट-डिग्री डिप्लोमा: नर्सिंग प्रैक्टिस इन कनाडा (लंगारा कॉलेज) (Freepik)
OWP के लिए अप्लाई कैसे करें?

- विदेशी छात्र के स्पाउज के तौर पर वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा।
- आवेदन करने से पहले canada.ca पर जाकर गाइडलाइंस को पढ़ें। इसमें आवेदन से जुड़े सभी तरह के सवालों का जवाब दिया गया है।
- IRCC टूल के जरिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट तैयार कर लें।
- IRCC पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाएं और फिर साइन इन करें।
- इसके बाद ओपन वर्क परमिट से जुड़ा एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- आवदेन के दौरान आपको स्टूडेंट से मिला एडमिशन ऑफर लेटर दिखाना होगा।
- कोर्स से जुड़े अकेडमिक ट्रांसस्क्रिप्ट की भी जरूरत पड़ेगी।
- स्टूडेंट के स्टडी परमिट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
- सारे डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें।
- आखिर में आपको वर्क परमिट फीस भरना होगा। (Freepik)
वर्क परमिट किस तरह एक्सटेंड होगा?
वर्क परमिट एक्सटेंशन के लिए भी आपको IRCC पर जाकर ही अप्लाई करना होगा। परमिट एक्सटेंशन तभी मंजूर किया जाएगा, जब स्टूडेंट के पास वैलिड स्टडी परमिट मौजूद है। स्टूडेंट कनाडा में मौजूद है और वह आगे भी यहीं रहकर पढ़ने वाला है। स्टूडेंट ऐसे कोर्स की पढ़ाई कर रहा है, जिसके पूरे होने के बाद उसे पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट दिया जाएगा। स्टूडेंट अपने आखिरी सेमेस्टर की पढ़ाई नहीं कर रहा है। (Freepik)
You may also like
सट्टेबाजी ऐप मामले में युवराज सिंह से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की
ट्रंप ने एक बार फिर थपथपाई अपनी पीठ, यूएनजीए में बोले, 'मैंने 7 युद्ध रुकवाए'
देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द शुरू होगी : अश्विनी वैष्णव
'भारतेंदु युग' के लेखक प्रताप नारायण मिश्र ने हिंदी को दी नई पहचान, समाज सुधार और देशभक्ति के बने प्रतीक
अभिनेता जितेश ठाकुर ने एक दिव्य शक्ति से कर डाली दीप्ति नवल की तुलना