Next Story
Newszop

ट्रंप सरकार का ऐसा खौफ, गर्मियों की छुट्टी में घर नहीं जा रहे स्टूडेंट्स! जानिए वजह

Send Push
US Summer Vacation: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और भारत में भी कई राज्यों के स्कूल अब बंद होना शुरू होंगे। अमेरिका के कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में भी गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार का खौफ ऐसा है कि विदेशी छात्र अमेरिका छोड़कर अपने देश लौटने से हिचकिचा रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स तो ऐसे हैं, जो अमेरिका में ही ट्रैवल करने से डर रहे हैं। उनके मन में डर समाया हुआ है कि कहीं घर से लौटने पर अमेरिका में उन्हें दोबारा एंट्री ही ना मिले। एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन डिएगो में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ गर्मियों की छुट्टी में हवाई जाने वाला था। लेकिन फिर उसने सुना कि कई विदेशी छात्रों को अमेरिका से निकाला जा रहा है। इसलिए उसने अपना प्लान रद्द कर दिया। उसे लगा कि अमेरिका में भी घूमना सुरक्षित नहीं है। छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मैं सरकार से कम से कम सामना करना चाहता हूं।" ऐसी कहानी अमेरिका में हजारों छात्रों की है, जो छुट्टियों में घर नहीं जा रहे। क्या है छात्रों का डर?दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार की वापसी के बाद से ही छात्रों के वीजा कैंसिल किए गए हैं। इस वजह से अब छात्रों के मन में डर समा गया है। गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने या फिर रिसर्च के लिए अमेरिका से बाहर जाने की योजना बनाने वाले छात्रों को अब दो बार सोचना पड़ रहा है। जिन छात्रों के वीजा कैंसिल हुए हैं, उनमें से बहुत से छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले साल फिलिस्तीन समर्थन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। हालांकि, कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिनका वीजा ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने जैसे छोटे अपराधों के लिए रद्द हुआ है। पहले कुछ कॉलेजों ने छात्रों को फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने के कारण देश से निकालने की कोशिश की थी। अब और भी कॉलेजों ने छात्रों को विदेश न जाने की सलाह दी है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले ने कहा है कि विदेश जाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि सरकार लोगों की बारीकी से जांच कर रही है। इस तरह की एडवाइजरी कई सारी यूनिवर्सिटीज की तरफ से छात्रों को दी गई है। ऐसे में अब छात्रों को लग रहा है कि अगर वे देश से बाहर जाते हैं, तो फिर उन्हें देश में दोबारा दाखिल होने में परेशानी होगी।
Loving Newspoint? Download the app now