Next Story
Newszop

अमेरिका में बेरोजगारी दर कितनी है, अभी कैसा है जॉब मार्केट का हाल?

Send Push
US Job Market: अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, जहां नौकरियों की कमी नहीं होती है। दुनियाभर से लोग अमेरिका में नौकरी करने जाते हैं, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं। हालांकि, अमेरिका में नौकरी करने से पहले यहां की बेरोजगारी दर को समझना जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में नौकरियों के बढ़ने की रफ्तार अप्रैल में थोड़ी धीमी हुई। लेकिन लेबर मार्केट का भविष्य खतरे में दिख रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ यानी आयात-निर्यात शुल्क की नीति से आर्थिक अनिश्चितता बढ़ गई है। लेबर डिपार्टमेंट के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि अप्रैल में 1,77,000 नई नौकरियां जोड़ी गई हैं। मार्च में यह संख्या 185,000 थी, जिसे पहले से कम करके बताया गया है। अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया था कि अप्रैल में 1,30,000 नौकरियां बढ़ेंगी। उनका अनुमान 25,000 से 195,000 नौकरियों के बीच था। मगर उनके अनुमान से कम ही नौकरियां रही हैं। बेरोजगारी दर कितनी है?अर्थव्यवस्था को हर महीने लगभग 1,00,000 नौकरियां पैदा करनी होती हैं। इससे काम करने की उम्र वाली आबादी की जरूरतें पूरी हो सकें। वर्तमान में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.2% पर स्थिर रही। ये रिपोर्ट पुरानी जानकारी पर आधारित है, इस वजह से अभी ट्रंप की टैरिफ नीति का असर लेबर मार्केट पर दिखना बाकी है। टैरिफ लगने से पहले, कंपनियों ने खूब सारा सामान आयात कर लिया था। इससे पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ा है। हालांकि, भले ही अभी बेरोजगारी दर कम दिख रही हो, लेकिन अभी यूएस में नौकरी करना खतरनाक है। अमेरिका में मंडरा रहा मंदी का खतरा?ट्रंप ने लिबरेशन डे पर टैरिफ का ऐलान किया था। उन्होंने अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों से आने वाले ज्यादातर सामान पर शुल्क लगा दिया। चीन से आने वाले सामान पर शुल्क को 145% तक बढ़ा दिया। इससे चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू हो गया और आर्थिक स्थिति खराब हो गई। बाद में ट्रंप ने 90 दिनों के लिए शुल्क बढ़ाने का फैसला टाल दिया। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे पूरी अर्थव्यवस्था रुक सी गई है। कंपनियों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। अगर जल्द ही स्थिति साफ नहीं हुई, तो मंदी का खतरा है।
Loving Newspoint? Download the app now