CWC Recruitment 2025: अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं में शामिल हैं, तो आपके लिए सरकारी कंपनी केंद्रीय भण्डारण निगम (CWC) में वैकेंसी निकली है। सीडब्ल्यूसी ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर एग्जीक्यूटिव (राजभाषा) की पोस्ट भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 17 अक्टूबर से ही आवेदन की प्रक्रिया चालू है। आवेदन आईबीपीएस द्वारा लिए जा रहे हैं, इसीलिए फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाना होगा।
सेंट्रल वेयरहाउंसिंग कॉर्पोरेशन भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो मुख्य रूप से खाद्य, कृषि और औद्योगिकी वस्तुओं के भण्डारण और गोदाम में वस्तुओं के रखरखाव से जुड़ा कार्य करती है।
CWC Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या होनी चाहिए?
आवेदन कैसे करें?
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देनी होगी। वहीं अन्य वर्ग अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 1350/- रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट भी विजिट कर सकते हैं।
सेंट्रल वेयरहाउंसिंग कॉर्पोरेशन भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो मुख्य रूप से खाद्य, कृषि और औद्योगिकी वस्तुओं के भण्डारण और गोदाम में वस्तुओं के रखरखाव से जुड़ा कार्य करती है।
CWC Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स
योग्यता क्या होनी चाहिए?
- शैक्षिक योग्यता: जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ में ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस या समकक्ष में एक साल का कोर्स भी किया हो। शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश में और इंग्लिश टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से आती हो। वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव राजभाषा के लिए हिंदी में ग्रेजुएट और इंग्लिश इलेक्टिव सब्जेक्ट के साथ डिग्री/डिप्लोमा या बीए हिन्दी में करने वाले अप्लाई कर सकेंगे। हिन्दी सॉफ्टवेयर पर काम करने में निपुण हो।
- आयुसीमा: 15 नवंबर 2025 को उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष तक मान्य होगी। यानी उम्मीदवारों का जन्म 16 नवंबर 1997 से पहले और 15 नवंबर 2007 के बाद का नहीं होनी चाहिए। दोनों तारीखें भी काउंट होंगी।
- चयन प्रक्रिया: इस सरकारी नौकरी भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे चरण शामिल हैं। अगर आप नहीं जानते कि रिटन एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो आप इसमें AI की हेल्प भी ले सकते हैं। लेकिन सही जानकारी पाने के लिए आपको एआई टूल को सही से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। यह आप NBT AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप ज्वॉइन करके जरूरी एआई स्किल्स सीख सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
- कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भरे जा रहे हैं। आप नीचे बताए चरणों को समझकर खुद भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाएं।
- यहां Recruitment सेक्शन में आपको भर्ती से संबंधित लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आप आईबीपीएस की आवेदन वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रर्ड हैं, तो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
- नहीं तो नए रजिस्ट्रेशन के लिए Login for already Registered Candidates के लिंक पर लिंक करना होगा।
- अब एक-एक करके अपनी सभी जानकारियां भर दें।
- अपना फोटो 4.5cmX3.5cm , हस्ताक्षर ब्लैक इंक में और बाएं अंगूठे का निशान, हैंड रिटन डेक्लेरेशन सही साइज में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देनी होगी। वहीं अन्य वर्ग अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 1350/- रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट भी विजिट कर सकते हैं।
You may also like

मैं, तुम और वो आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड... लिव इन पार्टनर ने क्यों ली UPSC छात्र की जान, पुलिस के खुलासों से हर कोई दंग

एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य

CNG वर्जन में लॉन्च हुई ये धांसू 7 सीटर कार, साथ में मिलेगी 1 लाख किमी तक की वॉरंटी

पुजारी ने तकिये से दम घोंटकर की पत्नी की हत्या, उसी बिस्तर पर सो रही थी 11 साल बेटी, वारदात के पीछे की क्या है वजह?

'पेज 3' एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने फैंस का जताया आभार, जल्द करेंगी कमबैक




