अगली ख़बर
Newszop

SSC CHSL Exam 2025: आने वाली है एसएससी सीएचएसएल एग्जाम की डेट, देखें कहां-कैसे मिलेगी सिटी स्लिप

Send Push
SSC CHSL Exam Schedule 2025 Update: इस साल एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट आने का इंतजार है। कर्मचारी चयन आयोग के पुराने नोटिस के मुताबिक सीजीएल आंसर-की के बाद इसी महीने से सीएचएसएल परीक्षा 2025 भी शुरू हो जाएगी। एसएससी ने सीजीएल की उत्तर कुंजी जारी कर दी है, ऐसे में अब कभी भी सीएचएसएल की एग्जाम डेट भी आ सकती है। क्योंकि अभी शेड्यूल आएगा, तभी इस महीने से परीक्षा भी शुरू हो पाएगी।

CHSL Exam 2025 Date: कभी भी आ सकती है?
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पहले 8 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित होनी थी, लेकिन सीजीएल परीक्षा में देरी होने के कारण इसमें भी बदलाव हो गए। जिसके कारण स्टूडेंट्स को अब नई परीक्षा तिथियों का बेसब्री से इंतजार है। संभावना है कि इस हफ्ते कर्मचारी चयन आयोग कभी भी परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। हो सकता है कि सीएचएसएल की एग्जाम सिटी स्लिप भी एग्जाम डेट के साथ ही जारी हो जाए। क्योंकि सीजीएल परीक्षा के साथ एसएससी ने दोनों चीजें एक साथ देखने के लिए उपलब्ध कराई थीं। ऐसे में सिटी स्लिप देखने का तरीका भी जान लें।

सीएचएसएल एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
CHSL की सिटी इंटीमेशनल स्लिप जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से अपने आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in सर्च करें।
  • Notice Board में आपको इससे संबंधित नोटिस मिलेगा। आप चाहें तो इसे चेक कर सकेंगे।
  • अब आपको यहां SSC CHSL Exam 2025 City Slip Download का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल्स भर दें।
  • सब्मिट करते ही आपकी स्क्रीन पर परीक्षा शहर की जानकारी आ जाएगी।

सिटी स्लिप के बाद अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से करीब 4 दिन पहले अपने सीएचएसएल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। सीएचएसएल के एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट और इंग्लिश लैंग्वेज से 25-25 सवाल आएंगे। यानी कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी। जिसकी समय अवधि 60 मिनट की होगी। यह टियर 1 एग्जाम होगा। जो अभ्यर्थी इस चरण को क्वालिफाई करेंगे, वो अगले स्टेज के लिए सफल होंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें