Nissan Magnite Hattrick Carnival Benefits: निसान मोटर इंडिया ने एक खास ऑफर निकाला है, जिसका नाम ‘हैट्रिक कार्निवल’ है। यह 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस दौरान निसान की गाड़ियां खरीदने पर कई फायदे मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर से क्रिकेट के सीजन में लोगों का उत्साह और बढ़ेगा। ग्राहकों को 55,000 रुपये तक के फायदे और सोने का सिक्का जीतने का मौका मिलेगा। इस कैंपेन में ग्राहकों को 3 बड़े फायदे मिलेंगे। निसान का कहना है कि उनकी गाड़ियां खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है। क्या-क्या लाभनिसान मोटर इंडिया के हैट्रिक कार्निवल में निसान की गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। उन्हें 10,000 रुपये तक का कार्निवल बेनिफिट मिलेगा। इसके साथ ही कुल 55,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। हर गाड़ी की खरीद पर एक सोने का सिक्का भी मिलेगा। निसान का कहना है कि क्रिकेट के जुनून के साथ वे इस सीजन का सबसे अच्छा ऑफर दे रहे हैं। यह ग्राहकों के लिए निसान डीलरशिप पर जाने और अपनी पसंदीदा कार खरीदने का शानदार मौका है। मेड इन इंडिया मैग्नाइट की विदेशों में बंपर डिमांडआपको बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 99,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। निसान मोटर इंडिया भारत में लगातार आगे बढ़ रही है। पिछले 7 वर्षों में यह निसान के लिए सबसे अच्छा साल रहा है। इस साल नई निसान मैग्नाइट को भी सफलता मिली है। यह भारत में निसान का एक अहम मॉडल है। कंपनी ने सालभर में 28,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। इसके साथ ही 20 नए बाजारों में निर्यात भी किया है। कुल मिलाकर 65 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 71,000 यूनिट्स का निर्यात हुआ है। इससे भारत निसान के लिए एक्सपोर्ट का हब बन गया है। प्राइस और फीचर्सयहां बता दें कि निसान मैग्नाइट की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6.14 लाख रुपये से लेकर 11.76 लाख रुपये तक है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में 999 सीसी का इंजन लगा है, जो कि नेचुरली एस्पिरेटेड के साथ ही टर्बो इंजन विकल्प में भी है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध इस कार के आने वाले समय में सीएनजी वेरिएंट भी आ सकते हैं। लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी निसान मैग्नाइट अच्छी है।
You may also like
सास के साथ फरार दामाद राहुल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पहले भी 2 महिलाओं संग...
चैंपियंस लीग : एस्टन विला से हारने के बावजूद पीएसजी सेमीफाइनल में पहुंचा
अफगानिस्तानः भूकंप के झटकों से हिला हिंदुकुश क्षेत्र, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता
रसोई में मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल : सेहत, स्वाद और परंपरा का अनमोल संगम
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, दोनों पर था 13 लाख रुपये का इनाम