New Honda Dio 125 Price Features: भारत की दूसरी सबसे पॉपुलर दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने नया डिओ 125 स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर नए OBD2B नियमों का पालन करता है और साथ ही आकर्षक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर के दो वेरिएंट है, जिनमें Dio 125 DLX की एक्स शोरूम प्राइस 96,749 रुपये और Dio 125 H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,02,144 रुपये है। कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को ध्यान में रखकर नए प्रोडक्ट्स लाती रहेगी। लुक, कलर ऑप्शन और फीचर्सहोंडा ने नई Dio 125 के पुराने लुक को बरकरार रखा है। हालांकि, अब यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश है। इसे मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक और इम्पीरियल रेड जैसे 5 आकर्षक कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें नए ग्राफिक्स दिखते हैं, जिससे यह और भी ट्रेंडी दिखता है। खूबियों की बात करें तो इसमें माइलेज इंडीकेटर्स, ट्रिप मीटर, इको इंडिकेटर और रेंज (डिस्टेंस टू एम्प्टी) के साथ नया 4.2-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्कूटर में होंडा रोडसिंकऐप ऐप सपोर्ट भी मिलता है, जिससे राइडर को नैविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्ट की और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है।
इंजन और पावरनया होंडा डिओ 125 स्कूटर स्टाइल और टेक्नॉलजी के कॉम्बो के रूप में अपनी छाप छोड़ती है। नया Dio 125 OBD2B नियमों का पालन करने वाले 123.92 सीसी के सिंगल-सिलिंडर PGM-Fi इंजन के साथ आता है। यह इंजन 6.11 किलोवॉट की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क पैदा देता है। इसमें एक अडवांस्ड आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी है, जो कि ईंधन की बचत करता है। अधिकारियों ने कहीं खास बातेंहोंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने Dio 125 लॉन्च के मौके पर कहा कि डिओ पिछले 21 वर्षों से भारत में एक खास नाम रहा है। यह स्टाइल, परफॉर्मेंस और भरोसे का प्रतीक है। वहीं, कंपनी के डायरेक्टर सेल्स और मार्केटिंग योगेश माथुर ने कहा कि उन्हें नया OBD2B Dio 125 पेश करते हुए खुशी हो रही है। नए ग्राफिक्स, आधुनिक टीएफटी डिस्प्ले और बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यह स्कूटर आज के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करेगा।

You may also like
Walton Goggins की दिलचस्प बातें: कराओके से लेकर भावुक फिल्मों तक
Kawasaki Rolls Out Limited-Time Offers on Versys 650, Ninja 1100SX, and ZX-10R
'हिंदी को अनिवार्य करना बच्चों पर बोझ', हुसैन दलवई ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले को बताया गलत
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंचा छात्र ⑅
गुरुग्राम:ऊर्जा मंत्री विज ने स्व. दलीप सिंह निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक