Next Story
Newszop

Tata Altroz Facelift लॉन्च से पहले जानें इंटीरियर और फीचर्स समेत सारी डिटेल, कीमत का खुलासा जल्द

Send Push
Tata Altroz Facelift Interior And Features: टाटा मोटर्स अपनी आगामी कार 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के टीजर एक के बाद एक रिलीज कर रही है और इसी के साथ इस प्रीमियम हैचबैक के कद्रदानों की उत्सुकता भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। टाटा अल्ट्रोज के अपटेडेड मॉडल के दूसरे टीजर में कंपनी ने इंटीरियर और फीचर्स की झलक दिखलाई है और इसकी खूबियों के बारे में जानकर लोगों को दिल खुश हो जाएगा। जहां इसमें एक तरफ नया और पहले से साइज में बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, वहीं 360 डिग्री समेत सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़ीं और भी काफी सारी खूबियां जुड़ीं हैं।
बेहतर इंटीरियर और नया डैशबोर्ड image

अब आपको एक-एक करके टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की खूबियों के बारे में बताते हैं। पहले टीजर में जहां कंपनी ने एक्सटीरियर के बारे में बताने की कोशिश की थी, वहीं दूसरे टीजर वीडियो में कंपनी ने इंटीरियर के साथ ही फीचर्स के बारे में भी बताया है। इसमें आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ही सेंटर में टाटा का नया इल्यूमिनेटेड लोगो मिल जाता है। नई अल्ट्रोज में आपको नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ ही अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। खास बात यह है कि अब टाटा अल्ट्रोज के ड्राइवर डिस्प्ले में भी आपको नैविगेशन की सुविधा मिल जाएगी।


बड़ी स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा समेत बहुत कुछ खास image

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो जैसा पहले से उम्मीद जताई जा रही थी, इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी सपोर्ट करेगा। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा देखने को मिल सकती है। टीजर वीडियो में पता चलता है कि इसमें सिंगल पैन सनरूफ, नई कंफर्टेबल सीटें, बेहतर अपहॉल्स्ट्री और 360 डिग्री कैमरा समेत अन्य खूबियां होंगी, जिससे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज के अपडेटेड मॉडल की खास पहचान बनेगी।


देखनें में भी जबरदस्त image

आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के पहले टीजर में कंपनी ने लुक और डिजाइन के बारे में बताया था, जिनमें नई ग्रिल, हेडलैंप, टेललैंप, कनेक्टिंग एलईडी बार और फ्लश डोर हैंडल्स के साथ ही नए डिजाइन की अलॉय व्हील के बारे में पता चला था। इस बार कंपनी ने अल्ट्रोज के लुक और स्पोर्टी और मॉडर्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बाद बाती नए मॉडल में भी 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज की कीमत का खुलासा 22 मई को होगा।

Loving Newspoint? Download the app now