आप अगर फेस्टिवल सीजन में टाटा की गाड़ियों को नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपके पास एक और मौका है टाटा कारों को सस्ते में खरदीने का। जी हां, आपने सही सुना। टाटा कंपनी का फेस्टिवल डिस्काउंट नवंबर 2025 में भी जारी है। इसका मतलब है कि आप नवंबर में भी टाटा की अल्ट्रोज, टियागो, कर्व, सफारी, हैरियर समेत अन्य सभी गाड़ियों को कम दाम में खरीद सकते हैं। अल्ट्रोल पर 1 लाख रुपये तो कर्व पर 1.30 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए आपको टाटा की सभी गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।
टाटा मोटर्स ने फेस्टिवल सीजन में दिए गए डिस्काउंट्स को नवंबर 2025 में भी बढ़ा दिया है। कंपनी अपनी MY 2024 (पिछली साल के मॉडल) और MY 2025 (नए मॉडल) दोनों पर पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक (EV) गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर्स के बाद टाटा की कारों को खरीदना सस्ता हो गया है।
इलेक्ट्रिक मॉडलों पर सबसे बड़ा डिस्काउंट (MY24 और MY25)टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों (EV) पर जबरदस्त छूट दे रही है, जिसमें ₹1.30 लाख तक का अधिकतम लाभ शामिल है।
Tata Curvv EV - इस इलेक्ट्रिक कार पर सबसे ज्यादा ₹1,30,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 1 लाख रुपये का ग्रीन बोनस और ₹30,000 एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Tata Tiago EV - इस ईवी गाड़ी पर कुल ₹1,00,000 की छूट मिल रही है, जिसमें ₹70,000 का ग्रीन बोनस और ₹30,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Tata Punch EV - इस पर भी कुल ₹1,00,000 का लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹60,000 का ग्रीन बोनस और ₹40,000 एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Tata Nexon EV 3.0 - यह नेक्सॉन का हाई डिमांड मॉडल है और इसके सभी वेरिएंट्स पर ₹30,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है।
MY 2024 मॉडल्स पर बंपर छूटपिछले साल के मॉडलों पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है, खासकर Altroz और Safari पर।
Altroz Racer - टाटा की अल्ट्रोज रेसर पर सबसे ज्यादा ₹1,35,000 का लाभ मिल रहा है। इसमें ₹85,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹50,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Altroz डीजल- अल्ट्रोज डीजल के सभी वेरिएंट्स पर कुल ₹1,00,000 की छूट दी जा रही है, जिसमें ₹50,000 कंज्यूमर डिस्काउंट + ₹50,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Harrier और Safari डीजल - टाटा हैरियर और सफारी के डीजल वेरिएंट्स पर कुल ₹75,000 का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें ₹50,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Tiago - टियागो पर ₹25,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस समेत कुल ₹40,000 का लाभ दिया जा रहा है।
Tigor - वहीं, टिगोर पर कुल ₹45,000 का कुल लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹30,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Punch पेट्रोल/CNG - इस पर केवल ₹25,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है, कोई एक्सचेंज लाभ नहीं है।
Nexon - टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट्स पर कुल ₹40,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें ₹30,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹10,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Curvv - इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर सिर्फ ₹30,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है, कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।
MY 2025 मॉडलों पर ऑफर्सनए मॉडल ईयर की गाड़ियों पर भी अच्छी छूट है।
Altroz - अल्ट्रोलज के पेट्रोल, डीजल और CNG के सभी आउटगोइंग वेरिएंट्स पर कुल ₹65,000 का लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹40,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है। नए वेरिएंट पर कोई लाभ नहीं है।
Harrier और Safari - हैरियर Fearless X+ और सफारी Accomplished X+ को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट पर ₹25,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि Harrier Fearless X+ और Safari Accomplished X+ पर कुल ₹50,000 का लाभ दिया जा राह है, जिसमें ₹25,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Tigor - टाटा टिगोर के सभी वेरिएंट्स पर ₹15,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस समेत कुल ₹30,000 का लाभ मिल रहा है।
Tiago - टियागो के XE वेरिएंट को छोड़कर सभी पर कुल ₹25,000 का डिस्काउंट (₹10,000 कंज्यूमर + ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज) दिया जा रहा है। टियागो Tiago XE पर कोई लाभ नहीं है।
Nexon - टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल, डीजल और CNG मॉडल्स पर कुल ₹45,000 का डिस्काउंट है।
Curvv - कर्व के सभी वेरिएंट्स पर ₹20,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹20,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस समेत कुल ₹40,000 का लाभ मिल रहा है।
टाटा मोटर्स ने फेस्टिवल सीजन में दिए गए डिस्काउंट्स को नवंबर 2025 में भी बढ़ा दिया है। कंपनी अपनी MY 2024 (पिछली साल के मॉडल) और MY 2025 (नए मॉडल) दोनों पर पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक (EV) गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर्स के बाद टाटा की कारों को खरीदना सस्ता हो गया है।
इलेक्ट्रिक मॉडलों पर सबसे बड़ा डिस्काउंट (MY24 और MY25)टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों (EV) पर जबरदस्त छूट दे रही है, जिसमें ₹1.30 लाख तक का अधिकतम लाभ शामिल है।
Tata Curvv EV - इस इलेक्ट्रिक कार पर सबसे ज्यादा ₹1,30,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 1 लाख रुपये का ग्रीन बोनस और ₹30,000 एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Tata Tiago EV - इस ईवी गाड़ी पर कुल ₹1,00,000 की छूट मिल रही है, जिसमें ₹70,000 का ग्रीन बोनस और ₹30,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Tata Punch EV - इस पर भी कुल ₹1,00,000 का लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹60,000 का ग्रीन बोनस और ₹40,000 एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Tata Nexon EV 3.0 - यह नेक्सॉन का हाई डिमांड मॉडल है और इसके सभी वेरिएंट्स पर ₹30,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है।
MY 2024 मॉडल्स पर बंपर छूटपिछले साल के मॉडलों पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है, खासकर Altroz और Safari पर।
Altroz Racer - टाटा की अल्ट्रोज रेसर पर सबसे ज्यादा ₹1,35,000 का लाभ मिल रहा है। इसमें ₹85,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹50,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर शामिल है।
Altroz डीजल- अल्ट्रोज डीजल के सभी वेरिएंट्स पर कुल ₹1,00,000 की छूट दी जा रही है, जिसमें ₹50,000 कंज्यूमर डिस्काउंट + ₹50,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Harrier और Safari डीजल - टाटा हैरियर और सफारी के डीजल वेरिएंट्स पर कुल ₹75,000 का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें ₹50,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Tiago - टियागो पर ₹25,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस समेत कुल ₹40,000 का लाभ दिया जा रहा है।
Tigor - वहीं, टिगोर पर कुल ₹45,000 का कुल लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹30,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Punch पेट्रोल/CNG - इस पर केवल ₹25,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है, कोई एक्सचेंज लाभ नहीं है।
Nexon - टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट्स पर कुल ₹40,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें ₹30,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹10,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Curvv - इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर सिर्फ ₹30,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है, कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।
MY 2025 मॉडलों पर ऑफर्सनए मॉडल ईयर की गाड़ियों पर भी अच्छी छूट है।
Altroz - अल्ट्रोलज के पेट्रोल, डीजल और CNG के सभी आउटगोइंग वेरिएंट्स पर कुल ₹65,000 का लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹40,000 का कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस शामिल है। नए वेरिएंट पर कोई लाभ नहीं है।
Harrier और Safari - हैरियर Fearless X+ और सफारी Accomplished X+ को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट पर ₹25,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि Harrier Fearless X+ और Safari Accomplished X+ पर कुल ₹50,000 का लाभ दिया जा राह है, जिसमें ₹25,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹25,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Tigor - टाटा टिगोर के सभी वेरिएंट्स पर ₹15,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस समेत कुल ₹30,000 का लाभ मिल रहा है।
Tiago - टियागो के XE वेरिएंट को छोड़कर सभी पर कुल ₹25,000 का डिस्काउंट (₹10,000 कंज्यूमर + ₹15,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज) दिया जा रहा है। टियागो Tiago XE पर कोई लाभ नहीं है।
Nexon - टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल, डीजल और CNG मॉडल्स पर कुल ₹45,000 का डिस्काउंट है।
Curvv - कर्व के सभी वेरिएंट्स पर ₹20,000 कंज्यूमर डिस्काउंट और ₹20,000 एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस समेत कुल ₹40,000 का लाभ मिल रहा है।
You may also like

क्या आपको भी लगती है बहुत ठंड? दिनचर्या में शामिल करें ये प्राणायाम

नीतीश सरकार ने पिछले 20 सालों में सभी वर्गों के लिए काम किया : केसी त्यागी

सुबह-सुबह पीलाˈ यूरिन आना किस चीज का संकेत है? एक्सपर्ट से जानें﹒

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फरवरी 2026 में करेंगे शादी? उदयपुर में बजेगी शहनाई, धूमधाम से निकलेगी बारात

सत शर्मा और राजिंदर गुप्ता ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली




