कार खरीदना जितना आसान होता है, उतनी ही मुश्किल होता उसका मेंटेनेंस। सड़कों पर चलने से कार बाहर से तो गंदी होती ही है, लेकिन अगर खिड़की खुली हो तो धूल-मिट्टी अंदर भी चली जाती है। इससे कार का केबिन गंदा हो जाता है। कार के अंदर की गंदगी न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकती है। अगर आप अपनी कार के केबिन को लंबे समय तक साफ और चमकदार रखना चाहते हैं, तो इन आसान तरीको को अपनाकर ऐसा कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं केबिन को साफ रखने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
1. वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करेंकार के अंदर से धूल-मिट्टी साफ करने के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह कार के केबिन को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। इससे आप कार की सीट्स, फ्लोर मैट्स के साथ-साथ कोनों में जमी धूल और कचरे को भी निकाल पाएंगे। साथ ही आप कार की सीट के नीचे भी सफाई कर पाएंगे, जहां आमतौर पर सफाई नहीं हो पाती। आप सीट के नीचे, डैशबोर्ड के किनारों और एयर वेंट्स जैसी मुश्किल जगहों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं।
2. सही क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंकार के इंटीरियर को साफ करने के लिए कभी भी तेज या हार्ड कैमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल न करें। मार्केट से सही क्लीनर खरीदें। डैशबोर्ड को साफ करने के लिए एक नरम माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। क्लीनर को सीधे डैशबोर्ड पर स्प्रे करने के बजाय कपड़े पर स्प्रे करें और फिर डैशबोर्ड को क्लीन करें। अगर कार की सीट लेदर की है, तो आप खास लेदर क्लीनर और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि लेदर फटे नहीं। कपड़े की सीटों के लिए खास फैब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें।
3. एयर वेंट्स (AC Vents) को न भूलेंएयर वेंट्स में सबसे ज्यादा धूल और गंदगी जमा होती है, जो AC चलाने पर सीधे केबिन में फैल जाती है। इसे साफ करने के लिए एक पतले ब्रश या वैक्यूम क्लीनर के छोटे नोजल का इस्तेमाल करें। इसके अलावा केबिन एयर फिल्टर को समय-समय पर बदलना भी जरूरी है, ताकि धूल अंदर न आए।
4. फ्लोर मैट्स की नियमित सफाईकार के फ्लोर मैट्स सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। हर बार ड्राइव से आने के बाद इन्हें बाहर निकालकर झाड़ें और फिर कार में डालें। अगर ये ज्यादा गंदे हों तो पानी से धोकर सुखा लें। साथ ही आप चाहें तो कार के फ्लोर मैट्स को ज्यादा गंदा होने से बचाने के लिए उस पर अखबार डाल सकते हैं। जब अखबार गंदे हो जाएं तब उन्हें निकालकर फेंक दें।
1. वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करेंकार के अंदर से धूल-मिट्टी साफ करने के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह कार के केबिन को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। इससे आप कार की सीट्स, फ्लोर मैट्स के साथ-साथ कोनों में जमी धूल और कचरे को भी निकाल पाएंगे। साथ ही आप कार की सीट के नीचे भी सफाई कर पाएंगे, जहां आमतौर पर सफाई नहीं हो पाती। आप सीट के नीचे, डैशबोर्ड के किनारों और एयर वेंट्स जैसी मुश्किल जगहों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं।
2. सही क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंकार के इंटीरियर को साफ करने के लिए कभी भी तेज या हार्ड कैमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल न करें। मार्केट से सही क्लीनर खरीदें। डैशबोर्ड को साफ करने के लिए एक नरम माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। क्लीनर को सीधे डैशबोर्ड पर स्प्रे करने के बजाय कपड़े पर स्प्रे करें और फिर डैशबोर्ड को क्लीन करें। अगर कार की सीट लेदर की है, तो आप खास लेदर क्लीनर और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि लेदर फटे नहीं। कपड़े की सीटों के लिए खास फैब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें।
3. एयर वेंट्स (AC Vents) को न भूलेंएयर वेंट्स में सबसे ज्यादा धूल और गंदगी जमा होती है, जो AC चलाने पर सीधे केबिन में फैल जाती है। इसे साफ करने के लिए एक पतले ब्रश या वैक्यूम क्लीनर के छोटे नोजल का इस्तेमाल करें। इसके अलावा केबिन एयर फिल्टर को समय-समय पर बदलना भी जरूरी है, ताकि धूल अंदर न आए।
4. फ्लोर मैट्स की नियमित सफाईकार के फ्लोर मैट्स सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। हर बार ड्राइव से आने के बाद इन्हें बाहर निकालकर झाड़ें और फिर कार में डालें। अगर ये ज्यादा गंदे हों तो पानी से धोकर सुखा लें। साथ ही आप चाहें तो कार के फ्लोर मैट्स को ज्यादा गंदा होने से बचाने के लिए उस पर अखबार डाल सकते हैं। जब अखबार गंदे हो जाएं तब उन्हें निकालकर फेंक दें।
You may also like
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति` पर कब्जा कर सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
शतरंज में बॉक्सिंग जैसे तेवर! हिकारू नाकामुरा ने गुकेश डी के किंग को उठाकर दर्शकों में फेंका, ये कैसी हरकत?
अनन्या पांडे ने फैशन की दुनिया में मचाई धूम, बनीं बीओएफ 2025 की इकलौती भारतीय अभिनेत्री!
पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में तनाव: लखनऊ में पुलिस की कार्रवाई ने बढ़ाई हलचल
शिवांगी जोशी ने बहन की शादी के बाद का मजेदार वीडियो किया शेयर, देखिए उनका डांस!