अगली ख़बर
Newszop

हीरो-होंडा-टीवीएस का जलवा, तो Ola को बड़ा झटका, झटक कर 9वें नंबर पर आ गई कंपनी

Send Push
भारत में टू-व्हीलर्स की हमेशा डिमांड रहती है। शहरों से लेकर गांव तक मोटरसाइकल और स्कूटरों की खूब बिक्री होती है। बिक्री के लिहाज से अक्टूबर 2025 का महीना भी टू-व्हीलर कंपनियों के लिए काफी अच्छा बीता, इस बात का पता अक्टूबर महीने की सेल्स रिपोर्ट से चलता है। भारतीय टू-व्हीलर मार्केट ने अक्टूबर 2025 में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 31,49,846 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 की 20,75,578 यूनिट्स की तुलना में 51.76% की शानदार सालाना वृद्धि है।

सेल्स में इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण अक्टूबर महीने में दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहार थे। इस फेस्टिवल सीजन के दौरान ज्यादा लोग नई मोटरसाइकल और स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला समय होता है। इसके साथ ही केंद्रा सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी में कटौती की थी, जिससे मोटरसाइकल और स्कूटर काफी सस्ते हो गए थे। इस कदम ने भी बिक्री बढ़ाने में अहम योगदान निभाया। सस्ते हो जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने टू-व्हीलर्स को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।

टॉप 10 कंपनियों की बिक्री 1. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) - बिक्री में सबसे आगे रहते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने 9,94,787 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 72.20% की बड़ी वृद्धि है। यह दिखाता है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में हीरो की पकड़ कितनी मजबूत है।

2. होंडा (Honda) - बिक्री के मामले में होंडा दूसरे स्थान पर रही और इसने कुल 8,21,976 यूनिट्स बेचीं। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 47.78% की दमदार वृद्धि हुई है। एक्टिवा और सीबी शाइन जैसे मॉडल्स की भारी मांग है।

3. टीवीएस (TVS) - टीवीएस ने 5,58,075 यूनिट्स बेचकर अपनी स्थिति मजबूत की और 57.82% की शानदार ग्रोथ हासिल की। पिछले साल इसकी 3,53,619 यूनिट्स बिकी थीं।

4. बजाज (Bajaj) - बजाज ने 40.11% की वृद्धि के साथ अक्टूबर 2025 में कुल 3,23,713 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।

5. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) - रॉयल एनफील्ड ने भी 47.32% की वृद्धि के साथ 1,44,615 यूनिट्स बेचीं, जो प्रीमियम सेगमेंट में उसकी मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।

6. सुजुकी (Suzuki) - अक्टूबर 2025 में सुजुकी ने 1,35,715 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 26.71% बढ़ी है।

7. यामाहा (Yamaha) - 34.91% की वृद्धि के साथ यामाहा ने 92,359 यूनिट्स बेचीं।

8. एथर (Ather) - एथर ने 28,101 यूनिट्स बेचकर 72.95% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की।

9. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) - ओला की बिक्री में 61.68% की बड़ी गिरावट आई और इसकी सेल्स पिछले साल की 41,843 यूनिट्स से गिरकर 16,036 यूनिट्स रह गई।

10. ग्रीव्स - एम्पीयर (Greaves – Ampere) - ग्रीव्स - एम्पीयर ने 91.20% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की। इसकी बिक्री पिछली साल की 3,990 यूनिट्स से बढ़कर 7,629 यूनिट्स तक पहुंच गई।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें