Maruti Suzuki Baleno Sales Down: मारुति सुजुकी बलेनो... एक ऐसी कार, जो एक समय देश की नंबर 1 कार रहती थी और ऐसे कई महीने आए, जब इस प्रीमियम हैचबैक ने बाकी सेगमेंट की गाड़ियों को पछाड़ा था, लेकिन समय का पहिया ऐसा पलटा कि अब यह कार टॉप 10 लिस्ट से भी बाहर हो गई है। जी हां, हालिया कुछ महीनों में बलेनो की बिक्री के आंकड़े ऐसे धड़ाम हो गए हैं कि मारुति सुजुकी के लिए यह चिंता का सबब हो सकता है। दरअसल, भारतीय बाजार में बीते दो साल में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी कुछ उलटफेर देखने को मिला है और एसयूवी सेगमेंट के आगे हैचबैक और सेडान की चमक फीकी पड़ रही है। आइए, आपको बलेनोकी हालिया महीनों की बिक्री के आंकड़े बताते हैं।
2025 के 6 महीनों की बलेनो सेल्स रिपोर्ट देखेंबीते जून की मारुति सुजुकी बलेनो सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने इस प्रीमियम हैचबैक की कुल 8966 यूनिट बिकी और सालाना तौर पर 40 फीसदी की कमी के साथ है। जून 2024 में बलेनो की 14,895 यूनिट बिकी थी। बीते जून में मारुति बलेनो टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से भी बाहर रही और 13वें स्थान पर रही। अब आपको बलेनो की इस साल के सभी महीनों की बिक्री के आंकड़े बताएं तो जनवरी में इस प्रीमियम हैचबैक की 19,965 यूनिट बिकी। वहीं, फरवरी में 15,480 ग्राहकों ने बलेनो खरीदी। मार्च 2025 में बलेनो की 12,357 यूनिट बिकी है। बाद बाकी अप्रैल में 13,180 और मई में 11,618 लोगों ने बलेनो खरीदी।
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत-खासियतअब आपको मारुति सुजुकी बलेनो की कीमतों के बारे में बताएं नेक्सा शोरूम में बिकने वाली इस प्रीमियम हैचबैक की एक्स शोरूम प्राइस 6.70 लाख रुपये से शुरू होकर 9.92 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि पेट्रोल ऑप्शन में 88.5 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्प जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी ऑप्शन में यह 76.43 बीएचपी की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध यह कार लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी अच्छी है। बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.94 kmpl तक और सीएनजी ऑप्शन में 30.61 km/kg तक है।
2025 के 6 महीनों की बलेनो सेल्स रिपोर्ट देखेंबीते जून की मारुति सुजुकी बलेनो सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने इस प्रीमियम हैचबैक की कुल 8966 यूनिट बिकी और सालाना तौर पर 40 फीसदी की कमी के साथ है। जून 2024 में बलेनो की 14,895 यूनिट बिकी थी। बीते जून में मारुति बलेनो टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से भी बाहर रही और 13वें स्थान पर रही। अब आपको बलेनो की इस साल के सभी महीनों की बिक्री के आंकड़े बताएं तो जनवरी में इस प्रीमियम हैचबैक की 19,965 यूनिट बिकी। वहीं, फरवरी में 15,480 ग्राहकों ने बलेनो खरीदी। मार्च 2025 में बलेनो की 12,357 यूनिट बिकी है। बाद बाकी अप्रैल में 13,180 और मई में 11,618 लोगों ने बलेनो खरीदी।

You may also like
अब नहीं लगेगा डेटा खत्म होने का डर! इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान
मासूम बच्चे को जहरीले कोबरा के साथ खिलौने की तरह खेलता देख कांप उठे लोग, वायरल VIDEO ने इन्टरनेट पर मचाई सनसनी
लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन, लंच तक ये है भारतीय टीम का स्कोर
बर्थडे स्पेशल : 40 पार के बाद भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं फाफ डु प्लेसिस
'मिट्टी – एक नई पहचान' में नजर आएंगे ईश्वाक सिंह, ग्रामीण जीवन पर खुलकर रखी बात