मारुति सुजुकी कंपनी की कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स की बरसात फेस्टिवल सीजन बीत जाने के बाद भी जारी है। मारुति सुजुकी हर महीने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आती है और नवंबर में भी एरिना डीलरशिप पर बिकने वाली कई पॉपुलर कारों पर 52,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप अगर इन दिनों मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सिलेरियो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसी हैचबैक कारों के साथ ही ईको बैन, डिजायर सेडान और ब्रेजा एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पहले डिस्काउंट और ऑफर्स की सारी डिटेल जान लें।
1. Alto K10 पर 42,500 रुपये तक की छूटमारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक में से एक ऑल्टो K10 पर इन दिनों आप 42,500 तक की कुल बचत कर सकते हैं। यह एंट्री लेवल कार अपनी किफायती कीमत और अच्छे लुक के साथ ही बंपर माइलेज के लिए जानी जाती है।
2. Celerio पर 42,500 तक का फायदामारुति सुजुकी सिलेरियो अपनी अच्छी हाइट और बॉक्सी डिजाइन के साथ ही बेहतरीन हेडरूम और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। ऑल्टो 10 की तरह ही Celerio पर भी ग्राहकों को इस महीने 42,500 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल सकता है।
3. S-Presso पर भी 42,500 तक का डिस्काउंटअपनी बोल्ड एसयूवी जैसी स्टाइलिंग के कारण एस-प्रेसो युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है। यह कार भी आपको 42,500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल जाएगी। मारुति एस-प्रेसो देश की सबसे सस्ती कार है।
4. WagonR पर 52,500 तक की बंपर छूटमारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर बिकने वाली कारों में इस महीने सबसे ज्यादा फायदा वैगनआर पर मिल रहा है। टॉल-बॉय डिजाइन वाली यह फैमिली कार ग्राहकों को इस महीने 52,500 तक की मैक्सिमम छूट के साथ मिल सकती है। यह उनलोगों के लिए बेहतरीन डील है, जो बेहतरीन स्पेस और माइलेज चाहते हैं।
5. Swift पर 45,000 रुपये तक की छूटस्पोर्टी डिजाइन और पावरफुल इंजन वाली पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट पर भी इस महीने ग्राहकों को 45,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। स्विफ्ट फीचर्स और माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है।
6. Dzire पर सिर्फ 2,500 रुपये डिस्काउंटकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी डिजायर पर ग्राहकों को इन दिनों सिर्फ 2,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। मारुति डिजायर इस साल भारतीय बाजार में खूब बिक रही है।
7. Brezza पर 30,000 रुपये तक की छूटमारुति सुजुकी की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा अपने फीचर्स और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। आप अगर इन दिनों ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 30,000 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल सकता है।
8. Eeco पर 42,500 तक का फायदाकॉमर्शियल और बड़े परिवार की जरूरतों को पूरा करने वाली वैन मारुति सुजुकी ईको पर भी ग्राहकों को इस महीने अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस मॉडल पर मैक्सिमम 42,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
1. Alto K10 पर 42,500 रुपये तक की छूटमारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक में से एक ऑल्टो K10 पर इन दिनों आप 42,500 तक की कुल बचत कर सकते हैं। यह एंट्री लेवल कार अपनी किफायती कीमत और अच्छे लुक के साथ ही बंपर माइलेज के लिए जानी जाती है।
2. Celerio पर 42,500 तक का फायदामारुति सुजुकी सिलेरियो अपनी अच्छी हाइट और बॉक्सी डिजाइन के साथ ही बेहतरीन हेडरूम और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। ऑल्टो 10 की तरह ही Celerio पर भी ग्राहकों को इस महीने 42,500 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल सकता है।
3. S-Presso पर भी 42,500 तक का डिस्काउंटअपनी बोल्ड एसयूवी जैसी स्टाइलिंग के कारण एस-प्रेसो युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है। यह कार भी आपको 42,500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल जाएगी। मारुति एस-प्रेसो देश की सबसे सस्ती कार है।
4. WagonR पर 52,500 तक की बंपर छूटमारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर बिकने वाली कारों में इस महीने सबसे ज्यादा फायदा वैगनआर पर मिल रहा है। टॉल-बॉय डिजाइन वाली यह फैमिली कार ग्राहकों को इस महीने 52,500 तक की मैक्सिमम छूट के साथ मिल सकती है। यह उनलोगों के लिए बेहतरीन डील है, जो बेहतरीन स्पेस और माइलेज चाहते हैं।
5. Swift पर 45,000 रुपये तक की छूटस्पोर्टी डिजाइन और पावरफुल इंजन वाली पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट पर भी इस महीने ग्राहकों को 45,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। स्विफ्ट फीचर्स और माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है।
6. Dzire पर सिर्फ 2,500 रुपये डिस्काउंटकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टॉप सेलिंग मारुति सुजुकी डिजायर पर ग्राहकों को इन दिनों सिर्फ 2,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। मारुति डिजायर इस साल भारतीय बाजार में खूब बिक रही है।
7. Brezza पर 30,000 रुपये तक की छूटमारुति सुजुकी की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा अपने फीचर्स और सेफ्टी के लिए जानी जाती है। आप अगर इन दिनों ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 30,000 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल सकता है।
8. Eeco पर 42,500 तक का फायदाकॉमर्शियल और बड़े परिवार की जरूरतों को पूरा करने वाली वैन मारुति सुजुकी ईको पर भी ग्राहकों को इस महीने अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस मॉडल पर मैक्सिमम 42,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
You may also like

भैंसे 'शेरा' के जन्मदिन पर अमरोहा के सुनगढ़ गांव में दावत, जमकर हुआ नाच-गाना, ग्रामीणों ने ली सेल्फी

क्या तेज प्रताप यादव BJP में होंगे शामिल? रवि किशन ने तारीफ के साथ इशारों में कही बड़ी बात

पूर्व सांसद ST हसन बोले- हम वंदेमातम् नहीं गाएंगे, मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करेंगे!

सोशल हाउसिंग को लेकर यूके पीएम स्टार्मर बोले, मेरी सरकार सामाजिक आवास को सबसे ज्यादा दे रही बढ़ावा

पार्थ पवार से जुड़ी लैंड डील रद्द, CM देवेंद्र फडणवीस से मिले अजित दादा, बेटे का बचाव करते हुए क्या कहा?




