अगली ख़बर
Newszop

अस्पताल में भर्ती 'शोले' के धर्मेंद्र का जज्बा, 18 हजार में खरीदी थी पहली कार

Send Push
भारतीय सिनेमा में 'ही मैन' कहे जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है। शोले, फूल और पत्थर, मेरा गांव मेरा देश, धरम वीर, अपने, यमला पगला दीवाना जैसी उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। कई सालों तक फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र को विंटेज और लग्जरी गाड़ियों का भी शौक था। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां खड़ी हैं। धर्मेंद्र के कार कलेक्शन की चर्चा खूब रही है। आइए आपको बताते हैं कि धर्मेंद्र को कौन सी शानदार गाड़ियों का शौक था।

1. Fiat 1100फिएट 1100 धर्मेंद्र के लिए सबसे खास कारों में से एक है। यह धर्मेंद्र की पहली कार थी और इसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में खरीदा था। धर्मंद्र ने इस कार को 1960 के दशक में 18,000 रुपये में खरीदा था, जब वे भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बना रहे थे। अपने स्ट्रगल के दिनों में खरीदी इस कार को धर्मेंद्र ने संभाल कर रखा है। यह कार उन्हें काफी पसंद है और सोशल मीडिया पर वे इसका वीडियो भी शेयर कर चुके हैं।

2. Mercedes Benz SL500धर्मेंद्र के गैराज में जो गाड़ियां खड़ी हैं उनमें से एक है मर्सिडीज बेंज एसएल500। यह एक शानदार लग्जरी सेडान कार है जो अपने कंफर्ट और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह जर्मन ब्रांड की एक आइकोनिक रोडस्टर कार है। सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी यह कार काफी पसंद है। दोनों की जोड़ी को शोले फिल्म में काफी पसंद किया गया था।

3. Range Rover Evoqueधर्मेंद्र को सबसे ज्यादा पसंद गाड़ियों में एक थी लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक। यह एक लग्जरी एसयूवी है जिसे धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल के अपने पिता को गिफ्ट किया था। यह कार लैंड रोवर की लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल SUV में से एक है और भारत में भी काफी पॉपुलर है। धर्मेंद्र के पास यह सबसे मॉडर्न और स्टाइलिश कारों में से एक है। यह कार देशभर में अपने शानदार फीचर्स और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है।

रेंज रोवर इवोक पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। खासियतों की बात करें तो इसमें 1997 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 247bhp की पावर और 1300rpm पर 365Nm का टॉर्क देता है। इसकी मौजूदा शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64.86 लाख रुपये है। इस लग्जरी एसयूवी की टॉप स्पीड 221 kmph है और यह 12.82 kmpl का माइलेज देती है। गाड़ी में आगे और पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके लुक को आकर्षक बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, लुम्बार सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, कीलैस एंट्री, ABS जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें