भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले कम्यूटर सेगमेंट में Hero Splendor और Honda Shine के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला रहता है। ये दोनों ही मोटरसाइकलें अपनी मजबूती, शानदार माइलेज और भरोसे के लिए जानी जाती हैं। कंपनी ने समय-समय पर इन दोनों मोटरसाइकलों को नए फीचर्स से अपडेट भी किया है। भारतीय परिवारों के बीच यह खासा लोकप्रिय हैं और गांव, कस्बों से लेकर शहरों तक इनकी खूब बिक्री भी होती है। लेकिन, सवाल यह है कि कौन सी मोटरसाइकल ज्यादा बिकी या किसने ज्यादा लोगों को आकर्षित किया। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसकी के बारे में बताएंगे। सितंबर 2025 की बिक्री के आंकड़े आ चुके हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि बिक्री की रेस में कौन आगे है। आइए आपको बताते हैं।   
   
   
बिक्री में Splendor का रहा एकतरफा दबदबासितंबर 2025 के बिक्री आंकड़ों देखें तो हीरो स्प्लेंडर साफ तौर पर होंडा शाइन से आगे है। सिर्फ आगे ही नहीं है बल्कि, इसने बिक्री में अच्छी बढ़त भी बनाई है। सितंबर महीने में स्प्लेंडर न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी रही, बल्कि इसने शाइन से लगभग दोगुने से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं।
   
     
Hero Splendor बिक्री की बेताज बादशाहहीरो स्प्लेंडर ने सितंबर 2025 में 3,82,383 यूनिट्स बेचकर अपनी बादशाहत कायम रखी है। पिछले साल सितंबर 2024 में बेची गई 3,75,886 यूनिट्स की तुलना में इस साल स्प्लेंडर ने 1.73% की मामूली लेकिन मजबूत वृद्धि दर्ज की है। स्प्लेंडर की सफलता का मुख्य कारण इसकी विश्वसनीयता, कम मेंटेनेंस और ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में इसकी जबरदस्त पकड़ है। ग्राहकों को इसका सीधा-सादा डिजाइन और शानदार माइलेज बहुत पसंद आता है। यह वजन में हल्की और चलाने में आसान होती है। बुजुर्ग भी इसको आसानी से चला सकते हैं।
   
   
Honda Shine मजबूत वृद्धि के साथ दूसरे स्थान परहोंडा शाइन की बात करें तो इसने सितंबर 2025 में कुल 1,85,059 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। हालांकि यह बिक्री स्प्लेंडर से काफी कम है, लेकिन शाइन ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। शाइन ने पिछले साल सितंबर 2024 की 1,81,835 यूनिट्स की तुलना में 1.77% की वृद्धि हासिल की है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि बिक्री की संख्या कम होने के बावजूद होंडा शाइन का मार्केट शेयर 1.77% रहा जो कि स्प्लेंडर (1.73%) से थोड़ा ज्यादा रहा। यह दर्शाता है कि बाजार में इस सेगमेंट की कुल बिक्री में इसका हिस्सा स्प्लेंडर के हिस्से बेहतर है।
   
   
बिक्री की कुल संख्या के मामले में हीरो स्प्लेंडर ने होंडा शाइन को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। स्प्लेंडर की बिक्री शाइन की बिक्री से लगभग दो गुना से ज्यादा रही, जिससे यह भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी हुई है।
बिक्री में Splendor का रहा एकतरफा दबदबासितंबर 2025 के बिक्री आंकड़ों देखें तो हीरो स्प्लेंडर साफ तौर पर होंडा शाइन से आगे है। सिर्फ आगे ही नहीं है बल्कि, इसने बिक्री में अच्छी बढ़त भी बनाई है। सितंबर महीने में स्प्लेंडर न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी रही, बल्कि इसने शाइन से लगभग दोगुने से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं।
Hero Splendor बिक्री की बेताज बादशाहहीरो स्प्लेंडर ने सितंबर 2025 में 3,82,383 यूनिट्स बेचकर अपनी बादशाहत कायम रखी है। पिछले साल सितंबर 2024 में बेची गई 3,75,886 यूनिट्स की तुलना में इस साल स्प्लेंडर ने 1.73% की मामूली लेकिन मजबूत वृद्धि दर्ज की है। स्प्लेंडर की सफलता का मुख्य कारण इसकी विश्वसनीयता, कम मेंटेनेंस और ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में इसकी जबरदस्त पकड़ है। ग्राहकों को इसका सीधा-सादा डिजाइन और शानदार माइलेज बहुत पसंद आता है। यह वजन में हल्की और चलाने में आसान होती है। बुजुर्ग भी इसको आसानी से चला सकते हैं।
Honda Shine मजबूत वृद्धि के साथ दूसरे स्थान परहोंडा शाइन की बात करें तो इसने सितंबर 2025 में कुल 1,85,059 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। हालांकि यह बिक्री स्प्लेंडर से काफी कम है, लेकिन शाइन ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। शाइन ने पिछले साल सितंबर 2024 की 1,81,835 यूनिट्स की तुलना में 1.77% की वृद्धि हासिल की है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि बिक्री की संख्या कम होने के बावजूद होंडा शाइन का मार्केट शेयर 1.77% रहा जो कि स्प्लेंडर (1.73%) से थोड़ा ज्यादा रहा। यह दर्शाता है कि बाजार में इस सेगमेंट की कुल बिक्री में इसका हिस्सा स्प्लेंडर के हिस्से बेहतर है।
बिक्री की कुल संख्या के मामले में हीरो स्प्लेंडर ने होंडा शाइन को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। स्प्लेंडर की बिक्री शाइन की बिक्री से लगभग दो गुना से ज्यादा रही, जिससे यह भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी हुई है।
You may also like
 - (अपडेट) श्री गुरुतेगबहादुर जी भारतीय परंपरा के दैदीप्यमान नक्षत्र : दत्तात्रेय होसबाले
 - आत्मविश्वास और सतत परिश्रम से ही मिलती है सफलता: नौसेना अध्यक्ष
 - फ्लॉप बाबर आजम भी बना रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पछाड़ा, टॉप पर पहुंचे
 - हजारोंˈ में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर﹒
 - PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रहे बुरी तरह फ्लॉप, पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल कर की सीरीज में वापसी




