Next Story
Newszop

यूपी में आंधी-पानी का कहर, आम की 10 पर्सेंट फसल चौपट, 5 की मौत

Send Push
सुशील कुमार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह तेज आंधी संग हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। खराब मौसम की वजह से हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। मेरठ और बरेली में दो-दो और प्रयागराज में एक व्यक्ति की जान गई। इसके अलावा फतेहपुर में डूबने से और अम्बेडकर नगर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लखनऊ में भी शनिवार तड़के तेज आंधी आई। 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से गोमतीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी और चिनहट में चार बड़े पेड़ गिर गए, जबकि कई इलाकों में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए। इस कारण प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई घंटों बाधित रही। नगर निगम की टीम ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था। कई इलाकों में राहत और बचाव अभियान चलाया गया। आंधी-पानी की वजह से करीब 40% किसानों का खेतों में रखा भूसा बर्बाद हो गया। फलपट्टी मलिहाबाद में भी काफी नुकसान हुआ है। बागवानों के मुताबिक बाग अमिया से पट गए हैं। करीब 10% फसल चौपट हुई है। यहां पेड़ भी गिरे हैं, लेकिन सौभाग्यवश किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोमतीनगर विस्तार में दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। अपार्टमेंट में गिरा एसी, कार क्षतिग्रस्तआंधी के दौरान बीबीडी ग्रीन सिटी के सनब्रीज अपार्टमेंट में तड़के करीब साढ़े तीन बजे टॉवर 9 से कुछ गिरने की तेज आवाज आई। आसपास के लोग देखने निकले तो पता चला कि आठवीं मंजिल पर स्थित मंतिल हुसैन के फ्लैट से एसी दीवार से उखड़कर गिर गया है। नीचे कई कारें खड़ी थीं। इनमें से एक एसी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। आवंटियों ने अपार्टमेंट में घटिया निर्माण कार्य की शिकायतें की हैं। आवंटियों का कहना है कि वे एलडीए और रेरा में लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। यहां आए दिन लोग लिफ्ट में भी फंस जाते हैं। आज भी कई जिलों खराब रहेगा मौसम! मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मुरादाबाद, बलरामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर में गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी आ सकती है। सोमवार से प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी।
Loving Newspoint? Download the app now