Next Story
Newszop

यूपी का मौसम 14 मई 2025: बांदा में पारा 44℃ के पार पहुंचा, भीषण गर्मी के प्रकोप से जनता बेहाल

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 14 मई 2025: उत्तर प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बांदा में पारा 44 डिग्री सेल्सियस (44.2℃) को पार कर गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग की मानें तो 14 मई से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लू की छिटपुट गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। यह लू 15 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी फैल सकती है। गर्म हवाओं का यह दौर 20 मई तक प्रदेश में सक्रिय रह सकता है। वहीं 16 मई से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। 16 से 19 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।14 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की संभावना है। साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और बस्ती को उष्ण लहर लू चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने की उम्मीद जताई गई है।16 मई से तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। जिससे गर्मी की तीव्रता में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। इसके बाद लू की स्थिति प्रदेश के दक्षिणी और मध्यवर्ती इलाकों तक सीमित हो जाएगी। वहीं राजधानी लखनऊ में भी 16 और 17 मई को कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई गई है। नागरिकों को सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4°C की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी अगले 5 दिनों के दौरान 2-3°C की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है। भीषण गर्मी के प्रकोप से ऐसे बचाव करे
  • दोपहर 12 से 4 बजे के बीच अत्यधिक गर्मी से बचें।
  • अधिक पानी पिएं और हल्के कपड़े पहनें।
  • वृद्ध, बच्चे और रोगग्रस्त व्यक्ति विशेष सतर्कता बरतें।
Loving Newspoint? Download the app now