Next Story
Newszop

क्या आप चूहे, मच्छर, मक्खियां, खटमल के आने से परेशान है तो करें ये उपाय

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- हेल्थ कार्नर :- आजकल क्यों है छिपकलियां जैसे जीव जंतु हमारे घर में आसानी से आ जाते हैं और अनेक प्रकार की बीमारियां फैलाते हैं इनसे बचने के लिए हम अनेक उपाय करते हैं .जैसे हम चूहों को मारने के लिए कुछ जहरीली दवाइयों का प्रयोग करते हैं .जो चूहों को कहीं ना कहीं मार देती है लेकिन चूहे अलमारी के नीचे या फ्रिज के नीचे जाकर मर जाते हैं.

फिर उनको बाहर निकालना और फेंकना बड़ा ही मुश्किल होता है, इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू तरीका बताने वाले हैं जिससे आपके घर में से सभी प्रकार के जीव भाग जाएंगे.

चूहों को भगाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको पुदीने के रस को एक रोज़ में भर कर उचित स्थान में रख देना जहां पर आपके घर में सबसे ज्यादा चूहे आते हैं, छिपकलियों को सुनाने के लिए आप नींबू और काली मिर्च का एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं और उन जगहों पर छिड़क दें जहां पर छिपकलियां सबसे ज्यादा आती है.

कॉकरोच को भगाने के लिए काली मिर्च के 4-5 दाने एक प्याज और एक लहसुन को पीसकर घोल बना ले और घोल को एक प्लास्टिक की बोतल में भर ले और जहां भी कॉकरोच जाते है ,वहा इस का छिड़काव करने से कोकरोच नहीं आएंगे.

Loving Newspoint? Download the app now