दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर दो दिन पहले जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद अब वे जनता के बीच लौटने के लिए तैयार हैं। सौभाग्य से हमले में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। चिकित्सकों की देखरेख में इलाज और जांच के बाद अब सीएम पूरी तरह स्वस्थ हैं और शुक्रवार, 22 अगस्त से अपने आधिकारिक कार्यों की शुरुआत कर सकती हैं।
हमले का विवरण और स्थिति
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास में रहती हैं। बीते बुधवार (20 अगस्त) की सुबह जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान राजेश खिमजी नामक एक व्यक्ति ने अचानक उन पर हमला कर दिया। दो दिन बीतने के बाद सीएम दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में लौट सकती हैं और अपनी जिम्मेदारियों को फिर से संभालेंगी।
हमलावर पर कानूनी कार्रवाई
41 वर्षीय आरोपी राजेशभाई खिमजी को घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया। उसे पांच दिन की रिमांड पर रखा गया। आरोपी पर हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सीएम रेखा गुप्ता आज किन कार्यक्रमों में शामिल होंगी
सीएम कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, रेखा गुप्ता सुबह 11.30 बजे दिल्ली के गारमेंट हब गांधी नगर में आयोजित 'वस्त्रिका' कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा, शाम 4.00 बजे वे चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित 'आइडियाथॉन' के ग्रैंड फिनाले में भी शामिल होंगी।
'दिल्ली को कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी' – रेखा गुप्ता
सीएम ने पहले कहा था कि उनका 'जन सुनवाई' कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा और यह केवल उनके आवास तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "मेरा हर क्षण दिल्ली के लिए समर्पित है। इन अप्रत्याशित घटनाओं के बावजूद, मैं दिल्ली को कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी।"
'अनगिनत परीक्षाओं का सामना करने को तैयार हूं' – रेखा गुप्ता
अपने पिता की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए सीएम ने कहा, "महिलाओं में कठिनाइयों का सामना करने की विशेष ताकत होती है और खुद को साबित करने के लिए उन्हें कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। मैं भी इसके लिए तैयार हूं।"
You may also like
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से होˈˈ गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा
नोएडा में युवक के बैंक खाते में अरबों रुपये की रहस्यमय आमद
पीएम मोदी का गुजरात दौरा, 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की देंगे सौगात
इंडिया का पहला वर्टिकल ओटीटी प्लेटफॉर्म 'रॉकेट रील्स' हुआ लॉन्च, विक्रम भट्ट ने बताया क्यों है खास
Jio Prepaid Plans: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! ये हैं 22 और 84 दिनों वाले प्रीपेड प्लान; जान लें नए ऑफर्स