उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार 4 मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही पलों में एक पूरा परिवार उजड़ गया। इस हादसे की खबर जैसे ही परिवारों तक पहुंची, पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया, हर आंख नम हो गई।
पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक पर सवार पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने कई घरों की खुशियां छीन लीं और हर तरफ मातम का माहौल बन गया।
कोतवाली नगर क्षेत्र के रफीकनगर माजिदपुरा निवासी दानिश बुधवार शाम अपनी दो बेटियों और दो अन्य बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर थाना हाफिजपुर के गांव मुर्शीदपुर स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गए थे। यह एक पारिवारिक सैर थी, जो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दुखद अंत में बदल जाएगी। रात करीब 10:30 बजे, जब वे वापस लौट रहे थे, तभी हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग वहीं पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान 36 वर्षीय दानिश, उसकी दो बेटियां – 5 साल की समायरा और 6 साल की माहिरा, तरताज की 8 साल की बेटी समर और सरताज के भाई वकील की 8 साल की बेटी माहिम के रूप में हुई है। हादसे के बाद पूरे रफीकनगर में ग़म और सन्नाटे का माहौल छा गया है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की कोशिश में जुटी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सकेगा। लेकिन इस हादसे ने पांच मासूम जिंदगियों को छीनकर जो जख्म दिए हैं, उन्हें भरने में पूरा जीवन भी कम पड़ सकता है।
You may also like
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बने गिल, रन के मामले में गावस्कर को भी पीछे छोड़ा
'मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे', नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला
मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक की ओर शुभमन गिल, भारत ने सात विकेट पर 564 रन बनाए
मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी