उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चर्चित सास-दामाद प्रकरण ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने केस की जांच और दो दिनों की काउंसलिंग के बाद दोनों – सास अपना देवी और दामाद राहुल – को रिहा कर दिया है। दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे साथ रहना चाहते हैं। न तो अपना देवी अपने पति जितेंद्र के पास लौटना चाहती हैं और न ही राहुल को अब उनके पिता ने घर में जगह दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अब दोनों कहां रह रहे हैं।
थाने से निकलते ही मीडिया के सवालों का सामना
थाने से बाहर आते ही मीडिया ने जब राहुल से सवाल पूछे कि वे अब अपना देवी के साथ किस तरह रहेंगे – क्या उन्होंने कोर्ट मैरिज की है या न्यायालय से अनुमति ली है – तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। राहुल ने कहा कि उन्होंने पहले ही शादी कर ली है, और यह कोर्ट मैरिज है। जब यह पूछा गया कि बिना तलाक के कोर्ट ने शादी की अनुमति कैसे दी, तो उसने कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।"
दूसरी ओर, जब मीडिया ने अपना देवी से सवाल पूछे, तो वह भड़क गईं और बोलीं, "मोबाइल तोड़ दूंगी आपका। मैं कोई जवाब नहीं देना चाहती।" इसके बाद वे वहाँ से चली गईं। इससे पहले अपना देवी यह साफ कह चुकी हैं कि वह राहुल को ही अपना पति मानती हैं और किसी भी हाल में पति जितेंद्र के पास वापस नहीं लौटेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र उनसे मारपीट करता था और उस पर लगाया गया चोरी का आरोप भी झूठा है। उन्होंने बताया कि वे घर से सिर्फ ₹200 लेकर निकली थीं, न कि कोई कैश या गहने।
पुलिस की कानूनी कार्रवाई और काउंसलिंग
इगलास थाने के सीओ महेश कुमार ने जानकारी दी, "हमने दोनों से कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की और काउंसलिंग करवाई। चूंकि दोनों एक साथ रहना चाहते हैं, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है।"
पति जितेंद्र का विरोध: 'तलाक नहीं दूंगा'
वहीं, दूसरी ओर अपना देवी के पति जितेंद्र ने तलाक देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "बच्चों की खातिर मैं अपनी पत्नी को तलाक नहीं दूंगा। बच्चे छोटे हैं, उन्हें मां की जरूरत है। मैं अकेले कैसे संभालूंगा?"
अपना देवी ने जितेंद्र पर मारपीट का आरोप लगाया है और कहा कि वह घर खर्च के लिए सिर्फ ₹1500 देता था, जिसका पूरा हिसाब रखता था। इसके अलावा उसने 6-6 महीने तक कोई काम नहीं किया। जवाब में जितेंद्र ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "मैं घर खर्च देता था और कभी उसका हिसाब नहीं रखा। मेरा खुद का बिजनेस है बेंगलुरु में और दूध का काम भी करता हूं। बेरोजगारी का सवाल ही नहीं उठता।"
'राहुल के साथ भाग जाओ' – अपना देवी का आरोप
अपना देवी का यह भी आरोप है कि जितेंद्र और उनकी बेटी दोनों मिलकर उसका नाम राहुल से जोड़ते थे और जब वह राहुल से बात करती थी तो उससे झगड़ा करते थे। उन्होंने दावा किया कि पति ने यहां तक कह दिया कि राहुल के साथ भाग जाओ – और इसी वजह से वह चली गईं। जितेंद्र ने इन आरोपों को भी सिरे से नकार दिया है।
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: लोन न चुकाने पर वाहन का मालिकाना हक फाइनेंसर का
राजस्थान में गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला गया
हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ संबंध, फिर किया ऐसा काम मामा के नहीं रुक रहे आंसू ⑅
UP Weather Alert: Thunderstorms and Rain to Hit Uttar Pradesh Again, IMD Issues Alerts for Multiple States
अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर की चेतावनी- 'रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो'