Patna, 3 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य बिहार विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी बनने के बाद Friday को पहली बार Patna पहुंचे. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस बीच, केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता हर सवाल का जवाब वोट के जरिए देगी.
Patna एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर जवाब दिया. ‘आई लव मोहम्मद’ पर ओवैसी के सवालों को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “बिहार की जनता हर सवाल का जवाब विधानसभा चुनाव में देगी. बिहार के इतिहास में एनडीए की अब तक की जितनी बड़ी विजय हुई है, उससे बड़ी विजय 2025 के चुनाव में होगी.”
संभल में प्रशासन की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, “अवैध तरीके से कब्जाई गई चीजों की जांच कराई जाती है और तब नोटिस दिया जाता है. जो समझदार लोग हैं, वे Government की कार्रवाई से पहले ही अपना काम कर लेते हैं. गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.”
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता उदित राज पर पलटवार किया, जिन्होंने आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मौर्य ने कहा, “उनके (उदित राज) नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर India के लोकतंत्र पर बयान देते हैं. इसी संविधान और लोकतंत्र के बल पर वे नेता विपक्ष हैं. तीन-तीन राज्यों में उनकी Governmentें हैं. कुछ राज्यों में Government के साथ कांग्रेस का गठबंधन है. वे सभी इसी संविधान और लोकतंत्र के बलबूते जीते हैं. यह अनर्गल प्रलाप करना ही कांग्रेस, राजद और Samajwadi Party जैसी पार्टियों का आचरण है.”
उन्होंने आगे कहा, “हर सवाल का जवाब जनता देती है. हमको सिर्फ जनता के बीच रहना है और जनता का आशीर्वाद लेना है. भाजपा प्रगति के पथ पर चल रही है. देश में तीसरी बार Government चल रही है और आगे भी चलेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि India का लोकतंत्र मजबूत है.
Prime Minister मोदी पर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत की टिप्पणी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हर गाली का जवाब लोग कमल पर बटन दबा कर देते हैं. Maharashtra में अब तक की सबसे बड़ी विजय हुई. जनता गाली का जवाब गाली से नहीं देती है, वह कमल खिला कर जवाब देती है.”
–
डीसीएच/
You may also like
Bigg Boss 19: इस भारतीय क्रिकेटर की बहन वाइल्ड कार्ड से शो में लेगी एंट्री? जानें डिटेल्स
नरसिंहपुर स्टेशन पर दंपत्ति को नवजात सौंपकर लापता हुई महिला, स्टेशन के कैमरे खराब होने से नहीं मिले फुटेज
आपका राशन-आपका अधिकार का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : खाद्य मंत्री राजपूत
भारत के इस कदम से चिंचित हुआ रूस, राष्ट्रपति पुतिन बोले ट्रेड इम्बैलेंस को जल्द सुधारे
Termite Removal Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक` ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये