Mumbai , 13 अगस्त . Mumbai में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने गलत फैसला बताया.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि यह बिल्कुल गलत फैसला है. 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था. लोग इस दिन को त्योहार की तरह मनाते हैं. जो मटन खाते हैं, वे मटन ही खाएंगे, इससे आपको क्या? यह मांसाहारी भोजन करने वालों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश है. इस आदेश में देशभक्ति जैसी कोई बात नहीं दिखती.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने राज्य की सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने का आदेश दिया है.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई कहते हैं कि कई जगहों पर मस्जिदों और मदरसों में तिरंगा फहराया जाता है, और फहराया भी जाना चाहिए. लेकिन उन्हें यह आदेश देने का अधिकार किसने दिया कि झंडा कहां फहराया जाए और कहां नहीं? पहले आरएसएस वालों से कहो कि वे अपने मुख्यालय पर तिरंगा फहराएं.
दलवई ने भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा तिरंगे का विरोध किया है. तिरंगे का रंग हरा है, और उन्होंने हमेशा हरे रंग के खिलाफ बात की है. अब जब वे तिरंगा लेकर परेड कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है. तिरंगे में अशोक चक्र का भाजपा ने हमेशा ही विरोध किया है. भाजपा दिखावा कर रही है. तिरंगा कांग्रेस का सिंबल है. 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर कांग्रेस पार्टी अपने क्षेत्रों में यात्राएं निकालती रही है.
उन्होंने Mumbai के कबूतर खाने विवाद पर कहा कि मैं किसी परिंदे के विरोध में नहीं रहा हूं. परिंदों को खाना खिलाना और उनसे प्रेम करना अच्छी बात है. इन्हें बस्तियों में नहीं रखना चाहिए.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
कैबिनेट के बड़े फैसले: बिहार में 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों का होगा गठन
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है येˈ संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
ये दोस्ती...
इस फल के बीजो को बकरी के दूध मेंˈ मिलाकर लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBIˈ समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज