Ahmedabad, 10 जुलाई . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर संज्ञान लेते हुए Thursday को चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने पुल हादसे को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. सड़क एवं भवन विभाग के एक अधिशासी अभियंता, दो उप-अधिशासी अभियंता और एक सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Chief Minister ने वडोदरा-आनंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना की विस्तृत और उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे. Wednesday को दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से ही वह सड़क एवं भवन विभाग तथा संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में थे और बचाव एवं राहत कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे थे.
गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना से प्रभावित मुजपुर-गंभीरा पुल की अब तक की मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच पर एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी विशेषज्ञों की एक टीम को सौंपी थी. विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारियां जुटाई.
दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच के आधार पर भूपेंद्र पटेल ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया. जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें अधिशासी अभियंता एन.एम. नायकवाला; उप-अधिशासी अभियंता यू.सी. पटेल तथा आर.टी. पटेल; और सहायक अभियंता जे.वी. शाह के नाम शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त, Chief Minister ने जनहित में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के अन्य पुलों का भी तत्काल गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
–
एबीएम/एकेजे
The post गुजरात : मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में चार अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे