Mumbai , 31 अगस्त . फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देशभर में हर Sunday ‘संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनने का संदेश दिया जाता है. Mumbai में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे और अभिनेता जैकी श्रॉफ मौजूद थे.
फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया’ अभियान से सभी बच्चों को जुड़ना चाहिए. जब तक हमारे पैर में दम है, हमारा कदम आगे बढ़ सकता है. बच्चों को फोन, लैपटॉप सब चलाना चाहिए, लेकिन अपने शरीर के लिए उन्हें फिट इंडिया अभियान से जुड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि बच्चे अगर मजबूत होंगे तो हमारा राष्ट्र मजबूत होगा. हम सभी बच्चों को प्रेरित करने के लिए ही यहां आए हैं. युवाओं को कसरत, साइकिलिंग, योगा करना चाहिए. जान है तो जहान है. हर Sunday को साइकिलिंग करना चाहिए. यह हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है.
रक्षा खडसे ने कहा, “मनसुख मांडविया के विजन के साथ पिछले एक साल से देशभर के अलग-अलग हिस्सों में ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम आयोजित होता है. Sunday को मैंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह अभियान लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है. साइकिल चलाने से न सिर्फ स्वास्थ्य को फायदा होगा, बल्कि इससे पॉल्युशन की समस्या और ट्रैफिक की परेशानी से काफी हद तक बचा जा सकता है.”
तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन Sunday को Union Minister मनसुख मांडविया ने राजधानी दिल्ली में ‘फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “साइकिल चलाना हमें अपनी मिट्टी से जोड़ता है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संदेश देता है. सबसे बढ़कर, हमें Prime Minister Narendra Modi के ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट का पालन करने के लिए साइकिल चलाना जारी रखना चाहिए.”
–
पीएके/एएस
You may also like
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
लोक के साथ तनमय हुए बिना कोई कला सार्थक नहीं होती है : प्राे. रजनीश
कस्टडी में युवक की माैत, पुलिस कर्मियाें पर केस दर्ज