Patna, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे से नाराजगी की चर्चा के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की Thursday को हुई बैठक में सर्वसम्मति से किसी भी फैसले के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया गया है.
Patna में आयोजित इस बैठक में पार्टी के चुनाव सह-प्रभारी, पार्टी के सदस्य, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बैठक में संगठन, चुनाव में सीटों और आगे की रणनीतियों की चर्चा की गई.
इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित नेताओं ने फैसला लिया कि चुनाव को लेकर किसी भी फैसले के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया. उनका जो भी फैसला होगा वह पार्टी को मान्य होगा.
इधर, सांसद अरुण भारती ने बताया कि बैठक में चुनाव सह-प्रभारीगण, पार्टी के सदस्यगण, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे. सभी ने विचार-विमर्श करके सर्वसम्मति से फैसला लिया कि प्रदेश कमिटी की तरफ से 243 विधानसभा पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की नाराजगी की बात चर्चा में है. हालांकि चिराग पासवान ने अब तक खुलकर नाराजगी की बात को स्वीकार नहीं किया है.
बता दें कि एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी इशारों ही इशारों में अपने पिता रामविलास पासवान के कथनों को उद्धृत करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पापा हमेशा कहा करते थे- ‘जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत. जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो.’ इसके बाद उनकी नाराजगी की चर्चा होने लगी.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान का मायावती पर बड़ा बयान, कर दी तारीफ, सपा में मची खलबली!
Maharani Season 4: जाने किस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी'
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर में शेयरों की तेजी, 45 मिनट में बढ़े 2,754 करोड़
मजेदार जोक्स: सर, मेरा होमवर्क नहीं हुआ!
कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों` डाल रहे एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई