इंदौर 5 जुलाई . मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस जनता के बीच विश्वास हो चुकी है, जिसे फिर हासिल करना संभव नहीं है. राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस और उनके नेताओं की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए.
बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से किए जा रहे वादों पर उन्होंने तंज कसा और कहा की यह ऐसा राजनीतिक दल है जो वादे कभी पूरा नहीं करता. महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों के साथ मारपीट को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम एक भारत की बात करते हैं, भारतीय जनता पार्टी सभी भाषाओं का सम्मान करती है, अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है. इस तरह के कृत्य बहुत ओछी पॉलिटिक्स वाले है, इनको कहीं न कहीं नुकसान उठाना पड़ेगा. कहीं न कहीं ये समाज में जहर घोलने का काम भी कर रहे हैं.
वही बिहार में कांग्रेस द्वारा वोट बैंक को आकर्षित करने को लेकर महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है. घोषणा करना बहुत आसान है लेकिन उसका क्रियान्वयन करना जरूरी होता है. कांग्रेस की बात पर आम लोग भरोसा ही नहीं करते क्योंकि उनकी ओर से किए गए वादे कभी भी पूरे नहीं किए गए.
वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अधिकारियों को धमकाने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ नेता सीरियस होते हैं, कुछ नॉन सीरियस होते हैं. जो सीरियस होते हैं उन्हें प्रशासन गंभीरता से लेता है, नॉन सीरियस नेता कुछ भी बोले कोई फर्क नहीं पड़ता है.
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों अधिकारियों को लेकर एक बयान दिया था और कहा था कि कांग्रेस नेताओं ,कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अफसर की सूची कांग्रेस बना रही है और अगले चुनाव के बाद कांग्रेस का सत्ता में आना तय है. ऐसे अधिकारियों को कांग्रेस बख्शेगी नहीं. पटवारी के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका
जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल !
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात
ओडिशा : माली में अगवा युवक की रिहाई के लिए परिवार ने सरकार से लगाई गुहार
राजद-कांग्रेस को बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने का हक नहीं : महाचन्द्र प्रसाद सिंह