New Delhi, 3 नवंबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वह चाहें तो हमास को तुरंत खत्म कर देंगे. अमेरिकी President ने इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू की जमकर तारीफ भी की.
ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने अच्छा व्यवहार नहीं किया, तो उसे तुरंत खत्म किया जा सकता है. अगर मैं हमास को निशस्त्र करना चाहूंगा तो मैं यह तुरंत कर दूंगा. उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. वे यह जानते हैं.
पीएम नेतन्याहू को लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर पहले कभी दबाव नहीं डाला गया. मुझे नहीं लगता कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है. मैंने उन पर दबाव डाला.
ठीक एक दिन पहले अमेरिका ने एक वीडियो फुटेज जारी कर हमास पर आरोप लगाया था कि वे गाजा में आम लोगों की मदद के लिए जो सहायता भेजी जा रही है, उसे लूट रहे हैं. हालांकि हमास ने अमेरिका की ओर से लगाए गए इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था. हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में एक सहायता काफिले को लूटने के अमेरिकी आरोप झूठे हैं.
हमास द्वारा संचालित गाजा Government के मीडिया ऑफिस ने कहा था, “अमेरिकी सेंट्रल कमांड के आरोप झूठे हैं. उनके पास सबूतों का अभाव है और ये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है.”
संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल कमांड (सीईएनटीसीओएम) द्वारा इस सप्ताह के अंत में एक ड्रोन वीडियो रिलीज किया गया, जिसमें Friday को दक्षिणी गाजा पट्टी में एक सहायता ट्रक को लूटते हुए संदिग्ध हमास कार्यकर्ताओं को दिखाया गया था.
सीईएनटीसीओएम ने एक बयान में कहा, “दक्षिणी इजरायल के किर्यत गत शहर में स्थित अमेरिकी नेतृत्व वाले नागरिक सैन्य समन्वय केंद्र (सीएमसीसी) ने उत्तरी खान यूनिस में गाजावासियों को आवश्यक सहायता पहुंचाने वाले एक सहायता ट्रक को लूटते हुए संदिग्ध हमास कार्यकर्ताओं को देखा.”
–
केके/वीसी
You may also like

भारतीय नौसेना का स्वदेशी जहाज 'इक्षक', समुद्र में आत्मनिर्भरता का गौरवशाली प्रतीक

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज, फैक्ट्स के ब्रह्मास्त्र से फुस्स हुआ हाइड्रोजन बम

सूर्यकुमार यादव ने दिग्गज क्रिकेटर से मांगी मदद! फैंस कर रहे हैं अंदाजा, क्या आ गई बड़ी मुसीबत

VDO Answer Key 2025: कहां और कैसे डाउनलोड होगी राजस्थान वीडीओ आंसर-की? यूं कैलकुलेट कर सकेंगे अपने मार्क्स

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ के रजरप्पा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




