नई दिल्ली, 17 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ और एसआईआर के विरोध में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है. इसके लिए समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी का समर्थन किया है.
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने से बातचीत के दौरान कहा कि एसआईआर एक ऐसा मुद्दा है, जो जनता के अधिकार से जुड़ा है. बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है. भारतीय जनता पार्टी एसआईआर के जरिए वोट की चोरी करके जनता को अधिकारों से वंचित कर रही है, इसलिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत किया जा रहा है. जनता से ‘वोट चोरी’ करने वालों से सजग रहने और ऐसे लोगों को करारा जवाब देने की अपील की जा रही है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब पार्टी से जुड़े लोगों और एनडीए के घटक दलों के लोगों पर भरोसा नहीं है, वह आरएसएस से जुड़े लोगों को ही संवेदनशील पदों पर बैठाना चाहती है. इस देश का संचालन भाजपा नहीं कर रही है, यह एक मुखौटा है. आरएसएस पर्दे के पीछे से इस देश का संचालन कर रहा है.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि चुनाव आयोग कहता रहता है, ‘यह नहीं हुआ, वह नहीं हुआ,’ लेकिन क्या हुआ? हमें बताइए. आपने 65 लाख मतदाताओं को हटा दिया, वे कौन थे? अगर यह मामला जनता की अदालत में जाता है, और अगर कांग्रेस ने आज इसे उठाया है, तो इसका समर्थन किया जाना चाहिए.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथˈ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी कोˈ लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचतेˈ ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहेˈ मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसानˈ 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी