नई दिल्ली, 2 जुलाई . दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया, “कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी. चोट की गंभीरता की जांच करने के लिए वह स्वदेश लौटेंगे. इस वजह से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.”
बोर्ड ने बताया कि महाराज की जगह सेनुरन मुथुसामी की टीम में शामिल किया गया है. वहीं दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कमान ऑलराउंडर वियान मुल्डर संभालेंगे. युवा गेंदबाजों को मौका देने के लिए लुंगी एनगिडी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.
नियमित कप्तान टेंबा बावुमा की चोट की वजह से केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई थी.
केशव महाराज के लिए बुलावायो में खेला गया पहला टेस्ट बतौर कप्तान और खिलाड़ी यादगार रहा. दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की अबतक की सबसे बड़ी जीत (328 रन) दर्ज की. वहीं केशव महाराज ने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे किए. टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने.
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स पार्क में 28 जून से 1 जुलाई के बीच खेला गया था. यह टेस्ट चौथे दिन दूसरे सत्र में समाप्त हुआ था. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 418 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में 251 पर सिमट गई. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 369 रन बनाए और पहली पारी में मिले 167 रन की बढ़त की आधार पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 208 रन पर सिमट गई और 328 रन से मैच हार गई.
दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से बुलावायो में ही खेला जाएगा.
–
पीएके/एकेजे
The post दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर first appeared on indias news.
You may also like
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने फीस वृद्धि का निर्णय लिया वापस
पानीपत में एक युवक ने पुलिस पर लगाया थर्ड डिग्री का आरोप
हर शहर को स्लम मुक्त करने की दिशा में काम रही है हरियाणा सरकार : नायब सैनी
कसबा कांड : हाई कोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट और केस डायरी, कॉलेज को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश
अक्षय-सैफ की जोड़ी फिर करेगी धमाल, प्रियदर्शन की फिल्म को मिला टाइटल