पटना, 17 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने शनिवार को ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली.
यह यात्रा पार्टी प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर आयकर गोलंबर पर जाकर समाप्त हुई. इस यात्रा में शामिल महिला कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के समर्थन और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
यात्रा में शामिल लोगों ने विशेष रूप से हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर भारतीय सेना और सरकार की जमकर तारीफ की.
यात्रा का नेतृत्व कर रही बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि यह सफलता भारतीय सेना के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सफल नेतृत्व का प्रतीक है.
उन्होंने सभी लोगों से इस सफलता और भारतीय सेना की बड़ी जीत को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर प्रचारित करने का आह्वान किया.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को आधुनिक और अत्यंत मजबूत बनाया है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है. सेना ने पूरी दुनिया में देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान में ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी भी हाल में देश के दुश्मनों को ढूंढकर उनका सफाया करेगा.
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत भूषण राठौर, पिंकी कुशवाहा, महिला मोर्चा की महामंत्री मीना झा, शोभा सिंह, सरोज जायसवाल, कुमकुम देवी, कांति देवी, सीमा पांडे, जूही झा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे
You may also like
18 मई रविवार की सुबह पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत
देश का अनोखा मंदिर जहां भगवान की मूर्ति से आती है सांसों की आवाज, खाते हैं भक्तों का प्रसाद, वीडियो में देखें बाबा का चमत्कार
जीवन में कभी भी घट स्थापना करते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां
आज का कन्या राशिफल, 18 मई 2025 : करियर में चुनौतियां आएंगी, नए संपर्क बनेंगे
आज का सिंह राशिफल, 18 मई 2025 : वित्तीय मामले शुभ रहेगा दिन, बुजुर्गों से वाद-विवाद से बचें।