Next Story
Newszop

'मन की बात' में पीएम मोदी के वक्तव्य से युवा प्रेरित होंगे : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Send Push

Lucknow, 31 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में बॉर्डर स्टेट जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया. उन्होंने प्रदेश में युवाओं की खेल के प्रति बढ़ती रुचि की सराहना की. उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के वक्तव्य से जम्मू-कश्मीर के युवा प्रेरित होंगे.

उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “Prime Minister ने अपनी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश के बॉर्डर स्टेट, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में युवाओं के प्रतिभा की तारीफ की. युवाओं को निखारने के लिए जिस ढंग से बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं, उसमें भी खासकर खेल के क्षेत्र में Prime Minister ने वक्तव्य दिया, उससे सीमावर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी. युवा दुनिया में भारत का नाम रौशन करेंगे.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने यूपीएससी के उन बच्चों के बारे में जिक्र किया, जिनके लिए ‘प्रतिभा सेतु’ नाम से एक अलग ऐप डेवलप किया गया है. Prime Minister के मन की बात कार्यक्रम में हर साल कुछ न कुछ नया होता है. इस बार खिलाड़ियों और युवाओं को पीएम मोदी ने आशीर्वाद दिया है. उनके संबोधन को सुनकर समाज को एक नई प्रेरणा मिलती है.”

ब्रजेश पाठक ने लोगों से अपील की कि अगर किसी के क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके पास आगे बढ़ने के लिए संसाधनों की कमी है, तो वे हमें बताएं. हम उनकी बातों को Prime Minister तक पहुंचाएंगे.

बता दें कि इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पुलवामा में रिकॉर्ड भीड़ के बीच डे-नाइट क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ऐसा सोचना भी मुश्किल था, लेकिन अब देश बदल रहा है. वहीं, डल झील में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पूरे भारत से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया.

सिविल सेवा परीक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई काबिल छात्र मामूली अंतर से अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते. अब उनके लिए सरकार ने ‘प्रतिभा सेतु’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है. इस पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थियों का डेटाबैंक उपलब्ध है, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन अंतिम मेरिट में जगह नहीं बना पाए.

एससीएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now