Mumbai , 4 सितंबर . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा के पिता का निधन हो गया है. यह दुखद खबर अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक भावुक नोट लिखते हुए फैंस के साथ शेयर की.
मोनालिसा ने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ”अमार ‘प्रिय बाबा’, सबसे मजबूत और सबसे हंसमुख इंसान, Wednesday को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. बाबा, आपके जाने के बाद भी आपकी आंखों में जीवन की चमक बनी रही. मैं बस यही चाहती हूं कि आपके साथ बिताए गए खुशियों भरे पल ही मेरी यादों में रहें क्योंकि आप हमेशा हंसी-मजाक, मस्ती, पार्टी, नाच-गाना और स्वादिष्ट खाने-पीने में यकीन रखते थे.”
अभिनेत्री ने लिखा, ”जैसा कि किसी ने मुझसे कहा था, आप जैसे किसी ‘फरिश्ते’ की तरह अब ऊपर से मेरा ख्याल रखेंगे, जहां आप सुकून से आराम कर रहे होंगे. अब मुझे न जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाएं मिलेंगी, न ही खास मौकों पर मिलने वाले आपके प्यार भरे संदेश. न ही आपके भेजे हुए किराने का सामान. यह सब न होना मेरे जीवन में बहुत बड़ा खालीपन छोड़ गया है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”लेकिन मैं जानती हूं, आपको मुझे यूं रोते-बिलखते देखना अच्छा नहीं लगेगा. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे. हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी और हर पल याद करूंगी.”
मोनालिसा की इस पोस्ट पर फैंस उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. वो भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘रणभूमि’, ‘हम हैं खलनायक’, ‘जाड़े में बलमा प्यारा लागे’, ‘नथुनिया पे गोली मारे’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘पॉकेट गैंगस्टर्स’ और ‘पवन राजा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. social media पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
फिल्मों के अलावा, वो ‘लाल बनारसी’, ‘बेकाबू’, ‘नमक इश्क का’ और ‘माता की महिमा’ सहित कई टेलीविजन शो में भी काम कर चुकी हैं. वह डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ और ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
भारत के लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप से मुलाकात, लॉबिंग से ही वाइट हाउस तक पहुंचे थे मुनीर, सुधरेंगे दिल्ली से रिश्ते?
'बारिश में नहीं सूखेगा अपराजिता का पौधा, नीले फूलों से लद जाएगा गमला' माली ने बताया सफेद टुकड़े का राज और 5 आसान काम
'चुगलखोर बहुरिया' में रानी चटर्जी का नया अवतार, बीटीएस वीडियो में दिखाया चालाक बहू का किरदार
लखनऊ थप्पड़ कांड: एमिटी यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, पुलिस ने ठोकी FIR, कार में पिटाई करने वालों की तलाश
WWE का सबसे जानलेवा मूव, जिसे कर दिया गया बैन, 2007 में रैंडी ऑर्टन ने कर दिया था बड़ा कांड