रांची, 24 अक्टूबर . रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चौथी साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (सैफ)-2025 Friday को शुरू हो गई. देर शाम रंगारंग कार्यक्रमों के बीच Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं.
Chief Minister ने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में छह देशों से पहुंची खेल प्रतिभाओं की मेजबानी करते हुए Jharkhand गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप केवल खेल का मंच नहीं, बल्कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच एकता और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने खिलाड़ियों से अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन और खेल भावना बनाए रखने का आग्रह किया.
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देशों—भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका—के लगभग 300 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. India की टीम में 70 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं, जो 37 स्पर्धाओं में पदक की चुनौती पेश करेंगे. 26 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में 111 पदक दांव पर होंगे.
चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर 500 कलाकारों की टीम ने Jharkhand की सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं पर आधारित शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. उद्घाटन समारोह में सभी छह देशों के एथलीटों ने स्टेडियम में शानदार मार्चपास्ट किया. टीम इंडिया के खिलाड़ी तिरंगा लिए गर्व के साथ आगे बढ़े. उनके आत्मविश्वास और जोश ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया.
उद्घाटन समारोह में राज्य के पर्यटन एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, विभागीय सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और Jharkhand ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक सहित विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे. आयोजन समिति ने स्टेडियम में दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से मुफ्त रखा है. मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

सर क्रीक के पास भारत के ऐलान से घबराई पाकिस्तानी सेना, मुल्ला मुनीर ने भी जारी किया NOTAM, युद्धाभ्यास या फिर से जंग?

शादीशुदा महिला से इश्क! एकतरफा प्यार में पागल लवर का कातिलाना प्लान, 7 साल के मासूम को सुला दी मौत की नींद

केरल के फुटबॉल प्रेमियों का दिल टूटा, कोच्चि में फ्रेंडली मैच खेलने नहीं आएंगे लियोनेल मेसी

चिडग़ांव और शिमला में चरस बरामद, दो गिरफ्तार

भारत के खिलाफ सिर्फ 29 रन की पारी के साथ इतिहास रच गए ट्रेविस हेड




