मुंबई, 11 मई . ‘मदर्स डे’ के अवसर पर अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मां को खास दिन पर नया सूट भेंट किया, जिसे पाकर वह बहुत खुश हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने प्यारा सा कैप्शन दिया. उन्होंने मां के नाम का उल्लेख करते हुए लिखा, “दुलारी दुलारी इज रॉक… मां का स्पेशल दिन है, मां का नया सूट, मां का डांस… और खेर खेर में!”
वीडियो में खेर मां को सूट देते और उनकी मां उस पर प्यारी सी प्रतिक्रिया देती नजर आईं.
इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में अनुपम खेर ने बताया कि उनकी फिल्म में अभिनेता करण टैकर अहम भूमिका में नजर आएंगे.
टैकर के जन्मदिन के अवसर पर किरदार और फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे करण! जब मैंने नीरज पांडे की ‘स्पेशल ऑप्स’ देखी तो मैं करण टैकर की एक्टिंग से काफी प्रभावित हो गया था. ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ में भी उनका किरदार उतना ही प्रभावशाली था! करण के पास अपने अभिनय को सहज बनाने की अनोखी क्षमता है. वह शानदार अभिनेता हैं.”
खेर ने आगे बताया, “‘तन्वी द ग्रेट’ में उन्होंने जो भूमिका निभाई है, उसमें ये गुण चाहिए थे! वह भारतीय सेना की वर्दी और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को समझदारी और गरिमा के साथ निभाते हैं. आप उन्हें ‘टीटीजी’ में पसंद करेंगे! आपके प्यार और प्रतिभा के लिए आभार करण! एक बार फिर मेरे दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जय हो और जय हिंद!”
बता दें, फिल्म में बोमन ईरानी रजा साहब का किरदार निभाएंगे. वहीं जैकी श्रॉफ ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका में दिखेंगे, जो एक भारतीय सैन्य अधिकारी हैं. फिल्म में पल्लवी जोशी भी अहम भूमिका में हैं.
फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है. फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
Digha Jagannath Temple controversy : पुरी के दयितापति के निलंबन से गर्माया मामला, अनुष्ठानों पर फिर उठा सवाल!
किराना हिल्स है पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना? इसे निशाना बनाने के दावों पर क्या बोले डीजीएओ एयर मार्शल एके भारती
ICAI ने चार्टर्ड एकाउंटेंट मई 2025 परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद अमेरिका का अहम बयान, शांति प्रयासों का स्वागत किया
सोनार दुर्ग के बाद जैसलमेर का नया टूरिस्ट हब बनी 'पटवों की हवेली', वीडियो में खासियत जान आप भी फौरन प्लान कर लेंगे ट्रिप