jaipur, 4 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने Saturday को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की. टीम की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की है. शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी सौंप दी गई है. रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है.
रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने और शुभमन गिल को नया कप्तान बनाए जाने को लेकर देश भर से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
Rajasthan अंडर-19 टीम के कोच मनीष शर्मा ने से बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा ने जब टी20 और फिर टेस्ट से संन्यास लिया. उसके बाद से ही शुभमन गिल कप्तानी के दावेदार थे. बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने प्रभावित किया था. इसलिए वनडे की कप्तानी के लिए वह उपयुक्त और सक्षम विकल्प थे.”
उन्होंने कहा, “निजी तौर पर मुझसे कोई पूछे तो मैं गिल की जगह सूर्यकुमार यादव को प्राथमिकता देता. गिल को मौका मिला तो उन्होंने साबित किया, लेकिन मेरे मुताबिक सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया जा सकता था. विश्व कप से पहले भारतीय टीम कप्तान के रूप में प्रयोग कर सकती थी.”
वहीं, Rajasthan अंडर-19 टीम से जुड़े राजदीप ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं. रोहित और विराट को छोड़ दिया जाए तो टीम में अधिकांश युवा खिलाड़ी हैं. रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. मुझे लगता है कि ये एक अहम और अच्छा फैसला है. शुभमन गिल लगभग 25 साल के हैं. वे लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. ऐसे में रोहित और विराट के टीम में होने से गिल को सीखने का मौका मिलेगा, जो बतौर कप्तान भविष्य में उनके काम आएगा.”
—
पीएके
You may also like
मिर्जापुर में 17 साल की लड़की` निकली` लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?
1 कॉकरोच ने करा दिया पति-पत्नी के` बीच तलाक, 18 बार बदले घर फिर भी बीवी अपनी हरकत से बाज नहीं आई
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा