सलेम, 30 सितंबर . तमिलनाडु के सलेम जिले के आथूर क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल आनाई वारी वाटरफॉल्स पर एक खुशी का अवसर उस समय दुखद हादसे में बदल गया, जब एक परिवार के जन्मदिन समारोह के दौरान ततैयों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया.
पिकनिक मनाने पहुंचे एक ही परिवार के 12 सदस्य, जिनमें एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल था, इस अप्रत्याशित हमले का शिकार हो गए. यह घटना Tuesday को उस समय घटी, जब परिवार उत्सव के मूड में था. ततैयों के हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की और चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ततैयों के हमले के बाद घायल सभी 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, कल्लनाथम पंचायत के कलवरायण पहाड़ियों की तलहटी में स्थित आनाई वारी पर्यटक स्थल पर सिथेरी गांव के रहने वाले सेंथिल का परिवार अपने बेटे शिवकार्तिकेयन (9) का जन्मदिन मनाने गया था. परिवार के कुल 15 लोग इस समारोह में शामिल हुए थे.
जैसे ही केक काटने की तैयारी हो रही थी, तभी पास के एक पेड़ पर बंदर चढ़ गया. बंदर की हलचल से वहां मौजूद ततैयों का छत्ता हिल गया और देखते ही देखते हजारों ततैये वहां मौजूद लोगों पर टूट पड़े. इस हमले में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में एक वर्ष का मासूम, पांच अन्य बच्चे, पांच माह की गर्भवती महिला और स्थानीय स्वच्छता कर्मी शामिल हैं.
घटना के तुरंत बाद अन्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से आथूर Governmentी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी घायलों का गहन उपचार जारी है.
–
पीएसके
You may also like
नई किस्म वाला सुरक्षा रास्ता दिखाती है वैश्विक सुरक्षा पहल
सिनेमा की 'हिट गर्ल': अपने दौर की सबसे महंगी हीरोइन थीं आशा पारेख, मेल एक्टर्स से भी ज्यादा लेती थीं फीस
चीनी विदेश मंत्रालय ने यूएन 2758 प्रस्ताव के बारे में चीन के पक्ष पर जारी किया दस्तावेज
IND vs WI 1st Test Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
तेजस MK-1A लड़ाकू विमानों के लिए नए इंजन की डिलीवरी से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत