अमृतसर, 28 मई . पंजाब के अमृतसर के सुल्तानविड इलाके में नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को नशे का कारोबार करने वाले दो भाइयों के घरों को जमींदोज कर दिया. दोनों भाइयों की पहचान हरपाल सिंह और जज सिंह के रूप में हुई है. एक भाई जेल में है और दूसरा भगोड़ा है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस कार्रवाई के बारे में को जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हमने इन दोनों भाइयों के मकान को ध्वस्त किया. इन दोनों पर नशे की तस्करी का आरोप था. यह आरोप 2020 में लगा था. जिसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. हाल ही में मार्च में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. इनके पास से हेरोइन और 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. इस मामले में जज सिंह को हमने गिरफ्तार कर लिया और हरपाल सिंह फरार है. हम जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेंगे. हरपाल सिंह के खिलाफ चार और जज सिंह के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि ये लोग काफी पहले से ड्रग तस्करी में संलिप्त रहे हैं. इसे देखते हुए इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नगर निगम ने इन दोनों भाइयों के मकान को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त करने का फैसला किया. नगर निगम ने हमसे मदद मांगी.
उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई से यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर कोई ड्रग्स तस्करी के जरिए पैसे अर्जित करके संपत्ति बनाता है, तो उसके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करने से कोई परहेज नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के विरोध में अभियान छेड़ा हुआ है, जिसका फायदा हमें व्यापक स्तर पर मिल रहा है. इस अभियान के तहत हम उन सभी तंत्रों को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जो युवाओं तक नशा पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस प्रयास के परिणामस्वरूप पंजाब में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बीड: बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें तबाह, सरकार से मुआवजे की गुहार
मुर्शिदाबाद हिंसा तृणमूल की शह के बिना असंभव, ममता की 'निर्ममता' उजागर : तुहिन सिन्हा
चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत, बड़ी भूमिका में आ सकते हैं: अरुण भारती
मप्रः लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट से रुका बाल विवाह
केन-बेतवा लिंक परियोजना से पंजाब-हरियाणा को पीछे छोड़ेगी बुंदेलखंड की धरती: मुख्यमंत्री डॉ. यादव