यरूशलम, 22 सितंबर . यहूदी नववर्ष ‘रोश हशाना’ की शुरुआत पर इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनियाभर के यहूदी समुदाय को एक भावनात्मक और आशावादी संदेश दिया है. Monday को एक वीडियो जारी कर उन्होंने यहूदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और यह भरोसा दिलाया कि इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा.
नेतन्याहू ने कहा, “मेरे प्रिय यहूदी भाइयों और बहनों और इजरायल के समर्थकों! मेरी पत्नी और मेरी ओर से और साथ ही इजरायल Government की ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यहूदी नववर्ष शुरू हो रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में यहूदियों के खिलाफ नफरत और विरोध बढ़ता जा रहा है. मैं हर यहूदी से कहना चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी हों, आप अकेले नहीं हैं. इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा.
Prime Minister नेतन्याहू ने इजरायली सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे देश की रक्षा में एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा, “मैं हमारे बहादुर सैनिकों से कहना चाहता हूं कि आप हमारे देश की ढाल हैं. इजरायल की जनता और पूरी यहूदी दुनिया आपके पीछे खड़ी है. आपकी सेवा को सलाम करती है और आपके परिवारों को गले लगाती है.”
नेतन्याहू ने आगे कहा कि नए वर्ष में इजरायल अपनी सुरक्षा को और मजबूत करेगा. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “आने वाले साल में हम मिलकर इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करेंगे, अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे, समाज को संवारेंगे और यहूदी संस्कृति और मूल्यों को आगे ले जाएंगे.”
नेतन्याहू ने यह भी प्रार्थना की कि नए साल में इजरायल अपने सभी बंधकों को सकुशल घर वापस ला सके. साथ ही उन्होंने ‘यहूदी आत्मा की अटूट शक्ति’ को ज्यादा मजबूत करने और शांति के दायरे को बढ़ाने की भी कामना की.
अपने वीडियो संदेश के अंत में नेतन्याहू ने कहा, “यरूशलम से मैं दुनियाभर के हर यहूदी परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजता हूं. शाना तोवा.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
गंजापन, सफेद बाल और हेयर फॉल की समस्या का प्राकृतिक इलाज है बालायाम, जानें कैसे करता है काम
स्वदेशी अभियानों से 2030 तक घरेलू वस्त्रों की मांग 250 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान : केंद्र
महमूद ग़ज़नवी ने जब सोमनाथ मंदिर पर हमला करके लूटा 'छह टन सोना' - विवेचना
बुजुर्ग महिला की मासूमियत और टीटीई की दया का दिल छू लेने वाला वीडियो
KGF स्टार यश की नई साई-फाई फिल्म का इंतजार, डायरेक्टर पीएस मिथरन के साथ जुड़ने की संभावना