लखनऊ, 8 अगस्त . उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इसके साथ ही उन्होंने सड़क हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के लिए समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं.
Chief Minister कार्यालय ने सीएम योगी के हवाले देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. Chief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
बता दें कि भारी बारिश के बीच बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही सवारियों से भरी बस पर अचानक पेड़ गिर गया. बस की छत पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कई यात्री उसके नीचे दब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा हरख चौराहे के राजा बाजार क्षेत्र के पास हुआ है. यहां यात्रियों से भरी बस पर अचानक पेड़ गिर गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बस में फंसे घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.
इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस के अंदर एक महिला और पुरुष दिखाई दे रहे हैं.
–
एसके/एएस
The post बाराबंकी सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान appeared first on indias news.
You may also like
इंग्लैंड में चोटिल हुए नीतीश रेड्डी ने घुटने का कराया इलाज, इस दिन दिखेंगे मैदान में, शेयर की तस्वीर
ENG vs IND 2025: 'ब्रिस्बेन में जीत भारत के लिए ओवल से भी बड़ी' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
'परम सुंदरी' का नया गाना 'भीगी साड़ी' रिलीज, दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री
विश्व शेर दिवस : वन्यजीव संरक्षण में अग्रणी गुजरात, 17 शेरों और 25 तेंदुओं की दहाड़ से गूंज रहा बरडा वन्यजीव अभयारण्य
शिल्पा शेट्टी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बहन शमिता के लिए ढूंढ रही हैं 'परफेक्ट' दूल्हा