करनाल, 8 अक्टूबर . Haryana के पूर्व उप Chief Minister दुष्यंत चौटाला Wednesday को करनाल पहुंचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दुष्यंत चौटाला ने Haryana Government पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां किसान परेशान हैं और Chief Minister नायब सिंह सैनी जापान में घूम रहे हैं.
पूर्व उप Chief Minister दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि Chief Minister को किसानों की चिंता नहीं है. प्रदेश में किसान परेशान हैं और Chief Minister जापान घूमने गए हैं. वहां केवल केंद्र Government के मंत्रियों को खुश करने में लगे हैं. उनको न प्रदेश की कानून व्यवस्था की परवाह है और न ही जनता की.
उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से किसान परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनके लिए अभी तक Government ने कुछ नहीं किया है. Government मंडी में पड़े अनाजों को जल्द से जल्द खरीदे, जिससे किसानों की उपज खराब न हो. किसान पूरी मेहनत कर फसल को उगाता है, लेकिन Government इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है.
Haryana के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, “वे बहुत ही काबिल अधिकारी थे. उनकी पत्नी कई विभागों में डायरेक्टर भी रहीं. इस तरह की घटना होना बहुत ही निंदनीय है. क्या कारण रहे हैं यह तो Police जांच में ही पता चलेगा.”
दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं चंडीगढ़ Police इसमें कुछ ना कुछ उचित कार्रवाई करेगी, जिससे आत्महत्या के कारण का पता चल पाएगा.”
पूर्व उप Chief Minister ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां रोजाना हत्या और रंगदारी के मामले बढ़ रहे हैं. आज कोई ऐसा वर्ग बचा नहीं है जिसे प्रदेश में कानून की व्यवस्था पर विश्वास हो. इसके बाद भी Chief Minister इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों को सुरक्षा देना Government और Police का कर्तव्य है. Government अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर पा रही है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Vodafone Idea का Vi Protect: साइबर सुरक्षा में नया कदम
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ ODI और T20I सीरीज से बाहर हुआ 19 साल का ये खिलाड़ी
कफ सिरप मामले की जांच से जुड़ी पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, निष्पक्ष जांच की मांग
बिहार विधानसभा चुनाव: लोजपा (रामविलास) की बैठक में सीटों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा
“विश्व कप में ही आंकड़ों की असली कीमत” – महिला विश्व कप में स्मृति मंधाना की धीमी शुरुआत पर अंजुम चोपड़ा का तीखा बयान