Patna, 8 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में पार्टी के सभी नेता शामिल होने दिल्ली रवाना हो रहे हैं. बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव में किन चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जाए, इसे लेकर बैठक होने की संभावना है. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी कि किसे कहां से उतारना है. इसके अलावा, सीट शेयरिंग भी एक प्रमुख मुद्दा है. हमें पूरा विश्वास है कि यह बैठक इन सभी मुद्दों के लिए काफी सार्थक साबित होगी. इस बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार कर पाएंगे.
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हम लोग बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. खासकर, हमारे चर्चा के केंद्र में उम्मीदवारों का चयन एक प्रमुख मुद्दा है. इस बैठक में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि किसे कहां से उतारना बेहतर रहेगा, ताकि हम प्रदेश की Political स्थिति को अपने अनुकूल कर सकें.
उन्होंने कहा कि हमने बिहार चुनाव को लेकर पूरी योजना तैयार कर ली है. अब हम आगे का कदम उसी योजना के आधार पर उठा रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए बिहार का भविष्य मायने रखता है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में चौतरफा विकास की बयार बहे. किसी के भी हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो. जो मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, हम उसी पर प्राथमिकता दे रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में हमें अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे.
–
एसएचके/एएस
You may also like
ब्रिटिश पीएम के स्वागत में सजा सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन, विदेश मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें
जिंदल लीडरशिप लेक्चर में बोले सचिन पायलट, 'मेट्रो शहरों से बाहर युवाओं में राजनीति को लेकर ज्यादा जुनून'
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
पत्नी के नहाने का Video बना रहा था` शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
पहाड़ से आवाज आई, हम सीट के नीचे छिप गए… हिमाचल बस हादसे में दो बच्चों की कैसे बची जान, खुद बताया