मुंबई, 27 जून . एक्ट्रेस राची शर्मा इन दिनों हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’ को लेकर चर्चा में हैं. वह शो में मीरा का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपनी भूमिका निभाने के लिए भावनात्मक और शारीरिक दोनों तरह से काफी मेहनत करनी पड़ी.
राची शर्मा ने कहा, ”’आमि डाकिनी’ मेरे अब तक किए गए सभी कामों से बहुत अलग है. इस शो की शूटिंग का तरीका थोड़ा मुश्किल है. शूट के दौरान मुझे कुछ चोट भी आई है, लेकिन शुक्र है कि ये ज्यादा गंभीर नहीं हैं.”
उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उन्हें मदद करने वाले लोग मिले हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं वास्तव में आभारी हूं कि मेरे साथ ऐसे निर्माता हैं, जो काफी मदद करने वाले हैं. शो और मेरे किरदार के लिए अब तक जो प्रतिक्रियाएं मिली हैं, सभी अद्भुत हैं. मैं इससे काफी खुश हूं.”
‘आमि डाकिनी’ कहानी डाकिनी नाम की एक रहस्यमयी औरत की है. वह दिखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन स्वभाव से काफी जिद्दी है. वह बहुत कम बोलती है, लेकिन उसकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है. उसकी नजरें लोगों को अस्थिर कर देती हैं और उसकी मौजूदगी बहुत गहरा असर छोड़ती है. उसे सिर्फ एक ही चीज चाहिए, और वो है अपना खोया हुआ प्यार, उसका पति.
उसके इस सफर में प्यार, जुनून और विनाश हैं. अगर कोई उसके रास्ते में आता है, तो वह जिंदा नहीं बचता.
थ्रिलर से भरपूर ‘आमि डाकिनी’ में गहराई और भावनाओं का ताना-बाना है, जो सीधे दिल को छू जाता है. डाकिनी के किरदार में एक्ट्रेस शीन दास हैं. एक्टर हितेश भारद्वाज शो में अयान रॉय चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. वह एक ऐसा आदमी है, जो चीजों पर शक करता है, लेकिन कहानी में वह एक ऐसी जादुई और अजीब दुनिया में पहुंच जाता है, जो पूरी तरह से अनजानी है.
‘आमि डाकिनी’ शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
आज का मेष राशिफल, 23 जुलाई 2025 : आपको आज लाभ का मौका मिल सकता है, सहकर्मियों से सहयोग पाएंगे
Sawan Shivratri Vrat Katha : सावन शिवरात्रि व्रत कथा, इसके पाठ महादेव की बरसेगी कृपा
बॉलीवुड की 10 हॉट एक्ट्रेस जो कभी नहीं करतीं बोल्ड सीन से इनकार
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाईˏ
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 जुलाई 2025 : आज सावन शिवरात्रि व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक