Patna, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में हार मिलने के बाद राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव और अन्य विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे.
केशव प्रसाद मौर्य का बयान उस वक्त आया है, जब राहुल गांधी ने Madhya Pradesh में जंगल सफारी का आनंद लिया.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर विदेश जाने के लिए तैयार हैं. बिहार चुनाव का परिणाम सभी को मालूम है. एक तरफ वे विदेश यात्रा पर निकलेंगे, दूसरी तरफ बिहार की विकास यात्रा शुरू होने वाली है.
उन्होंने कहा कि तीनों सत्ता से बाहर होने से हताश होकर बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं.
उन्होंने घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राहुल गांधी हों या फिर तेजस्वी यादव या फिर अन्य नेता, ये घुसपैठियों की रक्षा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हम घुसपैठियों को इस देश में रहने नहीं देंगे. India में जो घुसपैठिए धर्मशाला बनाकर रह रहे हैं, उन्हें अपने देश जाना ही पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में एक भी घुसपैठिया को रहने नहीं दिया जाएगा. देश के किसी भी हिस्से में रहने नहीं दिया जाएगा. जहां भी घुसपैठिए होंगे खदेड़ा जाएगा.
भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अलीगढ़ में, मैंने एक ताला खरीद लिया है. 14 तारीख को बिहार की जनता महागठबंधन के झूठे प्रचार की सजा देगी. बिहार में हार के बाद राजद और कांग्रेस के कार्यालय अपने आप बंद हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के पक्ष में हार का माहौल साफ है, जबकि जीत का मूड एनडीए के पक्ष में साफ है. राहुल गांधी एक बार फिर हार का सामना करने वाले हैं. एनडीए सबसे अधिक सीटों से चुनाव जीतेगी.
BJP MP ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 160 का नंबर दिया है, मैं समझता हूं कि हम 160 से ज्यादा सीट जीतकर Government बनाएंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

काली और कल्याणी बनें, लेकिन बुर्के वाली ना बनें... साध्वी प्राची हिंदुस्तान की बेटियों को मंच से क्या बोल गईं?

'मैं चोर नहीं हूं साहब, सत्य की खोज में निकला हुआ हूं, चाहता हूं कि पृथ्वी पर शांति आए'; पुलिस ने सवाल पर युवक ने दिया अनोखा जवाब

सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते हुआ मामूली बदलाव, आने वाले समय में भी सीमित दायरे में रह सकते हैं दाम

जिस व्यक्तिˈ के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!﹒

इस कंगाल मुस्लिम देश में मिला जमीन में दफन खजाना, अरबों डॉलर आंकी गई कीमत, पाकिस्तान नहीं है नाम




