मुंबई, 17 अप्रैल . भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1,114 अंक या 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,158 और निफ्टी 307 अंक या 1.31 प्रतिशत बढ़कर 23,744 पर था.
बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों की ओर से किया जा रहा है. निफ्टी बैंक 936 अंक या 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,054 पर था.
इसके अतिरिक्त, एनर्जी, ऑटो, फार्मा और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त बनी हुई है. वहीं, मीडिया और आईटी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा था.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का ट्रेड है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 244 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,589 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 81 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,431 पर था.
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे. टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स थे.
आईटी शेयरों के खराब प्रदर्शन की वजह अमेरिका में टैरिफ के कारण बढ़ती मंदी की आशंका को माना जा रहा है, जिसका असर पूरे सेक्टर की आय पर हो सकता है.
एशियाई बाजारों में जकार्ता लाल निशान में कारोबार कर रहा था, जबकि जापान, सोल, चीन, बैंकॉक और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,669.39 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,275.70 पर और नैस्डैक 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,307.16 पर बंद हुआ.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 16 अप्रैल को दूसरे दिन भी खरीदारी जारी रखी और 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने दूसरे दिन भी बिकवाली जारी रखी और उसी दिन 2,512.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं फलवाले, आंखों के सामने ग्राहकों को ऐसे देते हैं धोखा ⑅
यह डॉक्टर नहीं, दरिंदा है! 7 साल लाश को अपनी दुल्हन' बनाकर रखा, रोज करता था घिनौना काम, फिर ⑅
Royal Enfield Himalayan 750 Spotted: First Look at the Powerful New Adventure Tourer
8th Pay Commission Update: महंगाई भत्ते में मामूली बढ़ोतरी, 2026 से लागू होगा नया वेतन ढांचा
नवीन पटनायक नौवीं बार बने बीजेडी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से क्या कहा?