Mumbai , 23 सितंबर . Actor ईशान खट्टर ने Tuesday को इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए अपनी नई फिल्म ‘द होमबाउंड’ को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका स्वास्थ्य काफी खराब रहा.
वीडियो में ईशान की आंखें सूजी हुई दिखाई दी और उनकी आवाज भी गला खराब होने के चलते भारी लगी. उन्होंने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा व्यस्त थे, जिसकी वजह से वे काफी थक गए हैं.
वीडियो में ईशान कहते हुए सुनाई देते हैं, “नमस्कार, दोस्तों. मेरी आंखें सूजी हुई हैं और आवाज भारी है. मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत बिजी था. लेकिन मैं अपने माध्यम का पूरा इस्तेमाल करना चाहता हूं और आप सभी से सीधे बात करना चाहता हूं. मेरी फिल्म ‘द होमबाउंड’ आ रही है. यह एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है. मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है.”
उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वे इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें.
उन्होंने बताया कि ‘द होमबाउंड’ ने कई बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में India का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें कान्स, टीआईएफएफ, और मेलबर्न जैसे फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं. कान्स में यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि पूरा माहौल नौ मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था.
इस पोस्ट के कैप्शन में ईशान ने लिखा, ”आजकल शायद ज्यादा कलाकार इस तरह अपने दर्शकों से सीधे बातचीत नहीं करते, लेकिन मैं अपने फैंस के साथ ईमानदारी से जुड़ना चाहता हूं. मेरी फिल्म ‘द होमबाउंड’ 26 सितंबर को रिलीज हो रही है. आप सभी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जरूर जाएं और ढेर सारा प्यार भेजें.”
फिल्म ‘द होमबाउंड’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म में ईशान खट्टर के अलावा जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब यह दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है.
–
पीके/एएस
You may also like
Health Tips: मर्दाना कमजोरी को दूर कर देती हैं ये पत्तियां, नियमित सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ
चीन से सोलर सेल इंपोर्ट पर DGTR ने की एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
जुबीन गर्ग की पत्नी को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, SIT जांच में आया नया मोड़
Australia Tour के लिए हुआ Team India की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, Shubman Gill बने वनडे टीम के नए कप्तान
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?