लखनऊ, 17 मई . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास बीते वित्तीय वर्ष (2024-25) में 66,874 ऐसे जरूरतमंद पहुंचे, जिन्होंने शासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहयोग मांगने वाले हर मरीज, परिजनों और जरूरतमंदों की सहायता की. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,874 जरूरतमंदों के लिए योगी सरकार ने 13.44 अरब से अधिक की सहायता मुहैया कराई.
केवल कैंसर के ही 7,570 मरीजों को 1.66 अरब की मदद दी गई, जबकि किडनी के उपचार, ट्रांसप्लांट और इसके बाद के उपचार के लिए लगभग 1,729 मरीजों को 33.12 करोड़ की चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई.
इसके अलावा अग्निकांड से हुई क्षति, मृतक आश्रितों, पुत्री के विवाह, शिक्षा आदि के लिए भी शासन से वित्तीय मदद दी गई.
गोरखपुर का जनता दर्शन हो या लखनऊ का, जनप्रतिनिधियों के पत्र हो या मरीजों या परिजनों के, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पर सुनवाई की और अस्पताल में एस्टिमेट मिलने के बाद शासन की तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई.
यही नहीं, अग्निकांड के पीड़ितों, दुर्घटना के शिकार, मृतक आश्रितों, बेटियों की शादी आदि के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने शासन से सहायता दिलाई.
उपलब्ध कराई गई सहायता (वित्तीय वर्ष 2024-25) – लाभार्थी संख्या – सहायता राशि
अग्निकांड से हुई क्षति के कारण सहायता – 2 लाभार्थी – 3,00,000
उपचार पर हुए व्यय – 43 लाभार्थी – 71,77,925
उपचार हेतु सहायता – 54,454 लाभार्थी – 10,53,23,46,715
किडनी के उपचार – 881 लाभार्थी – 16,54,00,679
किडनी प्रत्यारोपण के उपरांत उपचार – 209 लाभार्थी – 3,81,62,112
किडनी प्रत्यारोपण हेतु सहायता – 639 लाभार्थी – 12,76,63,806
कैंसर उपचार – 7,570 लाभार्थी – 1,66,20,85,133
दुर्घटना के कारण सहायता – 19 लाभार्थी- 1,35,72,354
पुत्री के विवाह के लिए – 30 लाभार्थी – 28,25,000
मृतक आश्रितों को सहायता – 87 लाभार्थी – 13,35,00,000
शिक्षा के लिए – 4 लाभार्थी – 4,48,500
अन्य सहायतार्थ – 2,036 लाभार्थी – 60,75,43,672
हृदय रोग – 900 लाभार्थी – 15,83,53,290
कुल – 66,874 लाभार्थी – 13,44,93,79,186 (रुपए)
–
एबीएम/एएस
You may also like
आरसीबी बनाम केकेआर के मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी
बिहार : बमबाजी की घटना के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीएन कॉलेज पहुंचे, छात्रावास में अवैध कब्जे को लेकर भड़के
रियल लाइफ में ममता की मिसाल बनीं बॉलीवुड की ये 'स्टेपमदर्स', सौतेले बच्चों की संवारी दुनिया
एआई गाइड चीनी युवाओं में लोकप्रिय
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा भारत