New Delhi, 8 सितंबर . उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. उससे पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. Union Minister रामदास आठवले ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत होगी.
Union Minister रामदास आठवले ने Monday को मीडिया से बातचीत में कहा, “उपराष्ट्रपति पद के लिए कल मतदान होगा और इसी सिलसिले में एनडीए के सभी सांसद दिल्ली आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है. हमें उम्मीद है कि सीपी राधाकृष्णन बड़े अंतर के साथ इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. हमारी पार्टी का पूरा समर्थन राधाकृष्णन के साथ है और मैं उनके पक्ष में ही मतदान करूंगा.”
BJP MP जगन्नाथ सरकार ने एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत निश्चित है. हमारे पास ज्यादा सांसद हैं. वोट मांगना सभी का अधिकार है, यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और सभी का इसमें भाग लेना उचित है. लेकिन, हमें पूरा भरोसा है कि हमारा उम्मीदवार जीतेगा.”
वहीं, पप्पू यादव ने कहा, “उपराष्ट्रपति चुनाव में सभी पार्टी के अपने अधिकार हैं. मुझे लगता है कि इस चुनाव में बेहतर करने का समय है. वह एक विद्वान और पूर्व न्यायाधीश हैं और मेरा मानना है कि पार्टी से ऊपर उठकर सबके हित में न्याय करेंगे. संवैधानिक दायित्वों और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना है तो सभी दलों को ‘इंडिया गठबंधन’ के उम्मीदवार को वोट देना चाहिए.”
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. संसद के दोनों सदनों के सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव में ‘इंडी’ गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से है. सुदर्शन रेड्डी का एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और Supreme court के न्यायाधीश के रूप में कार्य शामिल है.
–
एफएम/
You may also like
Oppo F31 Series: शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और 5 साल की बैटरी लाइफ – जानिए फीचर्स
Jokes: बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है, पापा- क्यों? बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो..पढ़ें आगे
भारत का एक` गांव जहां हर पुरुष 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
GST के बाद अब सैलरी में बंपर बढ़ोतरी! 3% DA हाइक और 8वां वेतन आयोग लाएगा खुशखबरी
Asia Cup 2025 Live Streaming Details: जान लीजिए कहां देख पाओगे एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले