मुंबई, 1 मई . बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान शेट्टी ने कहा कि सबसे ऊपर देश है. अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता ने देशवासियों से मतभेदों को दूर कर एकजुट रहने का संदेश दिया.
उन्होंने फिल्म के संदेश को देश के नागरिकों की मौजूदा जरूरत बताया, क्योंकि फिल्म तुगलक साम्राज्य के हमलों से भी संबंधित है, जिसमें स्थानीय लोगों ने सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हमलावर ताकतों से लड़ाई लड़ी थी.
सुनील ने कहा, “मेरा देशवासियों को संदेश स्पष्ट है कि देश सबसे ऊपर है. लोग अलग-अलग क्षेत्रों से एक साथ सामने आते हैं. हमें नफरत और डर को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए. लेकिन अपनी ताकत और हमारे मूल्यों को हावी होने दें और दुनिया को दिखाएं कि हम एक हैं और ऐसी चीजों से मिलकर लड़ेंगे, कभी हार नहीं मानेंगे.”
उन्होंने 26/11 के हमलों का उदाहरण देते हुए कहा, “हमारे देश पर हमले पहले भी हो चुके हैं. 26/11 हुआ था, लेकिन मुंबई अगले ही दिन फिर से उठ खड़ी हुई थी, उन सभी वीरों को सलाम, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. हम अब और अधिक सतर्क हैं, हम अब और अधिक जागरूक हैं. मुझे लगता है कि यही संदेश हमारी फिल्म ‘केसरी वीर’ भी देती है. हमारे मूल्य, रिश्ते, संस्कृति, हमारे भगवान, देवी-देवता जिनका हम गहराई से सम्मान करते हैं, ये हमें आगे बढ़ने और ऐसी परिस्थिति में खड़े होने की ताकत देते हैं.”
इससे पहले, कश्मीर से अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह भारत के लोगों से कश्मीर से मुंह न मोड़ने और पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए वहां बड़ी संख्या में आने का आग्रह करते हुए दिखाई दिए थे.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये 〥
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को विश्व भर में दी गई श्रद्धांजलि, भारत के साथ एकजुटता में खड़ा हुआ पूरा विश्व
साउथ दिल्ली में पुलिस की मुस्तैदी, साकेत मॉल के बाहर सघन चेकिंग
जातिगत जनगणना ऐतिहासिक कदम, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ : आशीष पटेल
महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा मनोरंजन क्षेत्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस