Patna, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दोनों गठबंधनों के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच, Union Minister और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के नेतृत्व तय नहीं होने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी कोई नाराजगी नहीं है और इसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी.
Union Minister गिरिराज सिंह ने Wednesday को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए के नेतृत्व का चेहरा नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा. एनडीए में सब कुछ ठीक है; जल्द सीट बंटवारे को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनमें कुछ भी तय नहीं हुआ है. कल ही कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद में Chief Minister के चेहरे होंगे, महागठबंधन के नहीं हैं. इसे लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव फ्रस्ट्रेशन में हैं.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व भी तय नहीं हुआ है जबकि एनडीए के नेतृत्व, नीति और नियत तय हैं. जल्द ही सारी चीजों की घोषणा होगी. एनडीए में सहयोगियों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी मनमुटाव नहीं है. जब उनसे लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की नाराजगी की चर्चा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है. दरअसल, दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अब तक तस्वीर साफ नहीं है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं. पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
इससे पहले चुनाव आयोग की टीम के साथ बैठक में जदयू और राजद समेत कई Political दलों ने चुनाव की तारीखें छठ पूजा के बाद रखने का आग्रह किया था.
–
एमएनपी/एसके/डीएससी
You may also like
तृणमूल कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, हमलावर गिरफ्तार
मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान, छोड़कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान
Travel Tips: सर्दियों में आप भी घूम आएं एक बार इन खूबसूरत सी जगहों पर
दीवाली से पहले HDFC Bank का धमाकेदार तोहफा: लोन की ब्याज दरों में भारी कटौती!
शान से जीने के लिए इन तीन कामों` में बनो बेशर्म हमेशा खुश और सफल रहने के मंत्र